हेल्लो दोस्तों आज के इस Article में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप अपना आधार कार्ड कैसे Download कर सकते हैं बस कुछ ही मिनटों में .
दोस्तों आप जानते हैं की आज के समय में सभी के पास आधार कार्ड का होना बहुत जरुरी है ,जैसे आप कहीं भी किसी काम के लिए जाते हैं तो आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है .
इसलिए दोस्तों आपको अपना आधार कार्ड को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के जरुर रखना चाहिए .यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नहीं जानते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िये इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा e-Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे 2020.
![]() |
e-Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे 2020 |
दोस्तों आप जानते हैं की आज के समय में सभी के पास आधार कार्ड का होना बहुत जरुरी है ,जैसे आप कहीं भी किसी काम के लिए जाते हैं तो आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है .
इसलिए दोस्तों आपको अपना आधार कार्ड को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के जरुर रखना चाहिए .यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नहीं जानते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िये इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा e-Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे 2020.
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
अभी के समय में आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान हो गया है आप आधार कार्ड Uidai का official Site पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं .यहाँ से आपको e-Aadhar मिलेगा ,जिसका मान्यता आधार कार्ड के फिजिकल कॉपी के बराबर ही होता है .
e-Aadhar किसे कहते हैं .
Uidai के site से आपको अपने आदहर कार्ड का PDF file डाउनलोड होगा जिसे e-Aadhar कहते हैं
Note : e-आधार Pasword Protected होता है इसलिए ये बिना सही Pasword का नहीं खुलता है .
Uidai के वेबसाइट से आधार कार्ड को डाउनलोड करने का तीन तरीका है :
- अपने आधार नंबर के द्वारा
- अपने एनरोलमेंट नंबर से
- अपने वर्चुअल आईडी से
आधार नंबर से e-Aadhar कैसे Download करें
अपना आधार कार्ड डाउनलोड कारने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर click करने होगा uidai.gov.in
site खुलने के बाद नीचे जाने के बाद आपको Get Aadhar के नीचे Download Aadhar के Option पर click करना होगा .
आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमे "Aadhar Number" पर click करें
- Aadhar Number : अपना आधार नंबर डालें
- Captcha Verification : Captcha कोड जो Image में है वो डालें
- Send OTP : Send OTP पर click करें
जैसे ही आप Send OTP पर click करेंगे तो आपके Registered Mobile Number एक OTP भेजा जायेगा और एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको भेजा गया OTP डालना होगा .
Note : यदि आपको OTP नहीं मिला है तो Resend OTP पर click करें .
Take a Quick Survey: इस option में आपको Total 2 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से दोनों में चार-चार option भी होंगे ,दोनों प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है इसलिए सभी प्रश्न का उत्तर दें .
Verify and Download:सभी सवालों का उत्तर देने के बाद आप verify and download पर click करें .आपका आधार कार्ड कुछ ही सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा .
Note : यदि आपको OTP नहीं मिला है तो Resend OTP पर click करें .
Take a Quick Survey: इस option में आपको Total 2 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से दोनों में चार-चार option भी होंगे ,दोनों प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है इसलिए सभी प्रश्न का उत्तर दें .
Verify and Download:सभी सवालों का उत्तर देने के बाद आप verify and download पर click करें .आपका आधार कार्ड कुछ ही सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा .
Enrolment Number से आधार Download कैसे करें
Download Aadhar के पेज पे जाने के बाद आप "Enrolment ID(EID)" पर click करें ,और नीचे के Steps को फॉलो करें .
- Enrolment Number : यहाँ पर अपना 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर और 14 अंक का एनरोलमेंट टाइम दे.
- Captcha Verification : यहाँ पर वही Numbers और Letters दे जो आपको Image में दिख रहा है.
- Send OTP : यहाँ पर Click करे.
Send OTP पर click करने के बाद एक नया पेज open होगा इसमें अपने मोबाइल पर आया हुआ OTP डालें ,"Take a Quick Survey "को पूरा करें और " Verify and Download " पर click करें .कुछ ही देर में आपका e-Aadhar डाउनलोड हो जायेगा .
Virtual ID (VID) से आधार कैसे Download करें
VID ID से e-Aadhar डाउनलोड करने के लिए Download Aadhar पेज पर जाए और “Virtual (VID)” पर Click करे. वर्चुअल आईडी पर क्लिक करने के बाद निचे दिए गए Steps का पालन करें.
- VID Number- यहाँ पर अपना 16 अंको का वर्चुअल आईडी नंबर दे.
- Captcha Verification- यहाँ पर वही Type करे जो आपको Image में दिख रहा है.
- Send OTP- यहाँ पर Click करे.
Send OTP पर click करने के बाद एक नया पेज open होगा इसमें अपने मोबाइल पर आया हुआ OTP डालें ,"Take a Quick Survey "को पूरा करें और " Verify and Download " पर click करें .कुछ ही देर में आपका e-Aadhar डाउनलोड हो जायेगा .
ई-आधार का PASSWORD क्या है?
e-Aadhaar कार्ड का पासवर्ड पता करना बहुत सरल है. इस PDF फाइल का पासवर्ड Total 8 Characters है जिसमे पहला 4 Character आपका नाम है Capital Letters में और अंतिम का चार Character आपका Year of Birth होता है.
उदहारण :-
जैसे आपका नाम Sanjay Kumar है और आपका Date of Birth 02/06/1998 है तो आपके e-आधार का Password SANJ1998 होगा, याद रहे आपके नाम का चार Letters Capital होनी चाहिए .
दोस्तों उम्मीद है की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी .यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट करें साथ ही इसे अपने दोस्तों में शेयर करें .दोस्तों नई पोस्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe करें .
Tag: Aadhar card,aadhaar card,aadhar card download,how to download aadhar card,aadhar card kaise download kare,aadhaar card 2020
"हम बदलेंगे : देश बदलेगा"
Tag: Aadhar card,aadhaar card,aadhar card download,how to download aadhar card,aadhar card kaise download kare,aadhaar card 2020