Sbi Emergency Loan -यदि आप इस महामारी के समय में Loan लेने को लेकर परेशान है तो आप इस पोस्ट को पढ़िए इसमें आपको मिलेगा .How To Apply Sbi Emergency Loan in LockDown,Sbi Emergency Loan kya है और इसके लिए Apply कैसे करें .
आरोग्य सेतू ऐप क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें .
दोस्तों कोरोना के इस महामारी को मात देने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक Sbi ने इमरजेंसी लोन देने का फैसला लिया है .
कोरोना वायरस महामारी के इस संकट में देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है. इस दौरान हर किसी को घर में रहने, बाजार बंद, औद्योगिक गतिविधियों पर रोक जैसे आदेश दिए गए हैं। ऐसे में कई कंपनियां छंटनी कर रही हैं। वहीं कुछ ने सैलरी में भारी कटौती करने का ऐलान किया है.
क्या है SBI इमरजेंसी लोन ?
sbi बैंक के द्वारा इस महामारी के समय में एक लोन देने की घोषणा की गयी है जिसका ब्याज अगले 6 महीने तक नहीं भरना परेगा .बस 45 मिनट में लोन की राशि आपके बैंक account में जमा हो जायेगा .
sbi इमरजेंसी लोन का ब्याज डर 7.25 % है .इसका अप्ल्ली आप Yono Sbi से कर सकते है इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी .
Lockdown में SBI से Loan कैसे लिया जा सकता है-
यदि आप sbi से इमरजेंसी लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करें .ये लोन pre-approved है इसलिए आपको नीचे बताये गए steps को फॉलो करके पहले ये जानना होगा की ये लोन आपको मिलेगा या नहीं .
SBI से लोन लेने के लिए अपने मोबाइल से क्या लिखकर मेसेज भेजना होगा?
आप अपने रजिस्टर Mobile नंबर से यह लिखकर मेसेज भेजे-SMS PAPL <> <last 4 digits of A/c no.> to 567676 to check your eligibility.
जैसे -माना की आपका अकाउंट नंबर है -1234567890
तो आप मेसेज भेजेंगे - ( PAPL 7890 )
Lockdown में Loan के लिए कैसे Apply करे-
- सबसे पहले आप अपने Mobile में योनो एप को Login करे .
- उसके बाद Avail now पर Click करे .
- फिर आप अपने Loan की अमाउंट को select करे (कितनी राशि आपको मिल सकती है)
- आखिर में आप आपके रजिस्टर Mobile नंबर पर आयी हुई OTP को डाले .
- OTP डालने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी.
SBI के YONO Mobile App को कैसे Download करे-
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के playstore में जाये और Yono Sbi search करें
- उसके बाद इसे install कर लें .