क्या आप जानते हैं की Jio Meet(जिओ मीट) क्या है?(JioMeet App kya hai in Hindi)यदि आप नहीं जानते हैं की JioMeet क्या है, इसे कैसे Download करें ? इसका Use कैसे करें?" तो आज का ये Article आपके लिए बहुत ही जानकारी भरा होने वाला है.
JioMeet को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है यदि आप भी जानना चाहते हैं की JioMeet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें यहाँ आपको जिओ मीट एप्प के बारे में पूरी जानकरी हिंदी में मिलेगी.
जैसा की आपलोगों को पता है की कोरोना काल में lockDown के कारण Video Conferencing app की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में Zoom app पर भारत सरकार के तरफ से प्रतिबन्ध लगा दिया गया और Local App बनाने के लिए कंपनियों को प्रेरित किया.
ऐसे में Indian telecom Operator Reliance jio ने अपनी JioMeet App को user के लिए Launch किया है जो की एक Free Video Conferencing App है.
आज के इस Article मैं आपको Jio Meet से सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश करूँगा जिससे आपके मन में इसको लेकर जो भी प्रश्न होंगे उसका जवाब मिल जायेगा. तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज का Topic JioMeet क्या है? JioMeet App kya hai hindi me.
JioMeet App एक Free video conferencing App है जिसे India की सबसे बड़ी Telecom company Reliance Jio के द्वारा Launch किया गया है. JioMeet अन्य Video Conferencing App के मुकाबले बहुत ही अलग है जैसे-
JioMeet को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है यदि आप भी जानना चाहते हैं की JioMeet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें यहाँ आपको जिओ मीट एप्प के बारे में पूरी जानकरी हिंदी में मिलेगी.
जैसा की आपलोगों को पता है की कोरोना काल में lockDown के कारण Video Conferencing app की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में Zoom app पर भारत सरकार के तरफ से प्रतिबन्ध लगा दिया गया और Local App बनाने के लिए कंपनियों को प्रेरित किया.
ऐसे में Indian telecom Operator Reliance jio ने अपनी JioMeet App को user के लिए Launch किया है जो की एक Free Video Conferencing App है.
आज के इस Article मैं आपको Jio Meet से सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश करूँगा जिससे आपके मन में इसको लेकर जो भी प्रश्न होंगे उसका जवाब मिल जायेगा. तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज का Topic JioMeet क्या है? JioMeet App kya hai hindi me.
Jio Meet क्या है? What is jio Meet in hindi?
JioMeet App एक Free video conferencing App है जिसे India की सबसे बड़ी Telecom company Reliance Jio के द्वारा Launch किया गया है. JioMeet अन्य Video Conferencing App के मुकाबले बहुत ही अलग है जैसे-
JioMeet app आपको अच्छे Feature के साथ अपने users Free Service देता है जबकि अन्य App जैसे Zoom, आपको अपने service के बदले कुछ charge लेता है. अर्थात JioMeet के Use के लिए आपको कोई Charges नहीं देने होंगे.
यदि नये Feature की बात करें तो JioMeet में आपको scheduling,screensharing etc. जैसे सभी नयी feature आपको इसमें मिलेंगे.
JioMeet को अब Launch किया गया था ?
यदि बात करें इसकी Launch की तो Reliance Jio के तरफ से JioMeet को 30 April 2020 को ही Announce कर दिया गया था लेकिन उस समय इसकी Testing चल रही थी इसलिए ये Beta Users के लिए उपलब्ध था.
लेकिन ये अपने Testing के दौरान इतना ज्यादा Popular हो गया की Testing Period में ही इसको 100000 से ज्यादा लोगों ने Download कर चुके थे.
जब JioMeet को रिलीज किया गया तो कुछ ही दिनों में इसके Million Download हो चुके हैं.
अब इसे Android और iOS के लिए Launch कर दिया गया है. वहीं Users अब इसे Google chrome और Mozilla FireFox के द्वारा अपने Computers में भी Access कर सकते हैं.
JioMeet App के Feature (Feature of JioMeet App)
जैसा की हमलोग पहले ही जन चुके हैं की JioMeet App में बहुत से नए Feature उपलब्ध है यहाँ हमलोग उसके बारे में Details में जानेंगे की JioMeet की सुविधाएँ क्या-क्या हैं.
- JioMeet App के द्वारा Users एक समय में लगभग 100 लोगों के साथ Meeting में जुड़ सकते हैं.
- यदि आपको किसी Host ने Invite किया है तो आप बिना Sign-in किये ही Meeting में भाग ले सकते हैं इसके लिए आपको Meeting Id या JioMeet Invite Link इस्तेमाल करना होगा.
- JioMeet में आपको किसी प्रकार का Restrictions देखने को नहीं मिलेगा , इसका अर्थ ये है की आप चाहे तो 24 Hours तक भी अपनी Call को Continue कर सकते हैं. वहीं यदि बात करें Zoom की तो ये आपको 3 से 4 users के साथ 40 मिनट का ही limite देता है.
- Jiomeet में आपको hd Video, Audio call की Quality मिलती है
- jiomeet को high level की Security के साथ बनाया गया है जो की Secure password के साथ encrypted किया गया है
- इस lock down के दौरान student के Jiomeet बहुत ही उपयोगी सावित होना वाला है क्युकी क्षात्र free में JioMeet के जरिये घर बैठे Class Attained कर सकते है.
- JioMeet App में आप Video Conferencing के समय अपने users के साथ Live Chat भी कर सकते हैं.
JioMeet Video Conferencing App को कौन से Plateform में इस्तेमाल किया जा सकता है?
JioMeet App को सभी Plateform को Access करने के अनुकूल बनाया गया है. JioMeet Video Conferencing App Android , iOS और Web को Access करने की अनुमति देता है. इसमें आप इन सारे Plateform में करीब 90 लोगों के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं.
JioMeet App को डाउनलोड कैसे करें? (How to Download JioMeet App)
दोस्तों अब हमलोग जान चुके हैं की JioMeet App क्या है? और इसमें हमें क्या-क्या सुविधाएँ मिलेंगी? अब हमलोग जानेगे की JioMeet App को Download कैसे करें?
JioMeet App अभी सिर्फ Google Play Store और Apple App Store में ही उपलब्ध है.
इसे Download करने के लिए Google Play Store या Apple App Store में जाकर JioMeet के नाम से Search करना होगा और वही से इसे Download करना होगा.
यदि आप चाहे तो निचे दिए गए link पर click करके इसे Download कर सकते हैं.
JioMeet Android App- Link
JioMeet iOS App -Link
इस app के इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी charges देने की जरुरत नहीं है क्यूँकि के एक Free Video conferencing app है.
इस App का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है पहले आपको इसे Open करना है और अपना Mobile Number देना है उसके बाद OTP Verify करना है उसके बाद आपका Account बन जायेगा , अब आप अपना Meeting शुरू कर सकते हैं.
JioMeet App का इस्तेमाल कैसे करें? (How To Use JioMeet App)
JioMeet App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. आपको इसमें Sign-in करने के लिए Company Domain की आवश्यकता होती है . यदि आपके पास Company Domain नहीं है तो भी आप ईसमें sign-in कर सकते हैं.
JioMeet App का इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे बताये गए Steps को Follow करें.
1. Open करें JioMeet App या Visit करें "https://jiomeetpro.jio.com"
2. "Sign-in" पेज पर जाए
3. अपना "Email ID/Mobile No." Enter करें.
4. "Proceed" पर Click करें.
इस प्रकार आप कुछ Simple steps को Follow करके बहुत ही आसानी से JioMeet पर अपना पेज बना सकते हैं जिसके बाद आप JioMeet का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जिओ मीट कौन-कौन से Device को Support करता है?
अब हमलोग JioMeet से सम्बंधित बहुत सी जानकारी जैसे-JioMeet क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें? JioMeet App कैसे Download करें?
चलिए दोस्तों अब हमलोग जानते हैं उस Device के बारे में जो JioMeet को Support करता है, जिसमे आप Reliance Jio के JioMeet का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.
- Android device को Support करते हैं. (Android 5.0 या उससे ऊपर के Version)
- iOS Device
- Windows 10 की Device
- Mac Device (Version 10.13 या उससे ऊपर का Version)
JioMeet App का प्रतिद्वंधि कौन-कौन है? (Competitors Of JioMeet App)
आज के समय में Competitor हर Field में होते हैं ठीक उसी प्रकार JioMeet App भी अन्य Video Conferencing Apps को अच्छी चुनौती देने वाला है.
तो चलिए दोस्तों जानते हैं की आखिर वो कौन-कौन से Apps हैं जो JioMeet Competitors हैं -
- Zoom
- Google Meet
- Microsoft Teams
- Facebook's Messenger Rooms
JioMeet क्या है (फ्री विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्प) पूरी जानकारी हिंदी में.
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको आज का मेरा लेख JioMeet क्या है? जरुर पसंद आयी होगी. मैं हमेशा यही कोशिश करता हूँ की मैं अपने Readers को Topic का सभी जानकारी सरल शब्दों में दूँ , जिससे उन्हें इसी Topic को पुनः Inertnet पे नहीं खोजना पड़े.
यदि आपके मन में इस Topic से Relateed कोई भी सवाल है या आपको लगता है की मैंने लिखने में कुछ छोड़ दिया है तो आप हमें निचे कमेंट कर सकते हैं.
इस Article को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !