गूगल अकाउंट क्या है? गूगल अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में (Google account kaise banaye, Gmail Id kaise banaye) - आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की गूगल अकाउंट क्या है? गूगल अकाउंट कैसे बनाया जाता है. आज कल इन्टरनेट का इस्तेमाल पुरे World में जोरों से है ऐसे में Google ने भी अपने Product और Service को बढ़ाना शुरू कर दिया है इसलिए यदि आपके पास अपना Google Account है तो आप Google के सभी Service का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन हम में से बहुत से लोगों के पास अपना Google Account नहीं है और बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें Google Account के इस्तेमाल की सही जानकारी शायद ही हो.
दोस्तों यदि आप Google के सभी Service का लाभ उठाना चाहते हैं जैसे - Google Drive , YouTube , Gmail , Google Maps , Google+ etc. इसलिए दोस्तों आपके पास Personal Google Account होना बहुत जरुरी है.
Google Account क्या है ?
आज के इस आधुनिक समय में हम सभी इसकी जानकारी होनी चाहिए की ये जो हमलोग अपना Gmail/Email बना रहे हैं वो आखिर है क्या?
Google Account एक प्रकार का user Account है जिसके मदद से हमलोग Google के द्वारा दी जाने वाली प्रमुख सर्विस का लाभ उठा सकते हैं जिसमें - Gmail , Google+ , Blogger और Google Hangouts प्रमुख है.
वहीं कुछ ऐसा भी Service है जिसका उपयोग करने के लिए हमलोगों को कोई user account की जरुरी नहीं होती है जिसमें - YouTube , Google Maps , Google Search प्रमुख है.
लेकिन हमें एक Google Account की जरुरत तब होती है जब हम इन Service में कुछ बदलाव (जैसे - YouTube में विडियो Upload करना या Google Maps में कोई Location को Add करना) करना चाहते हैं तो हमें उसके लिए Google Account बनाना होगा.
Types Of Google Account(गूगल अकाउंट के प्रकार)
यदि आप अपने आस-पास के दोस्तों को देखोगे तो पता चलेगा की उन्हें Google Account के प्रकार के बारे में नहीं पता होता है शायद आपको भी नहीं पता होगा यदि ऐसा है तो आप आज आपको Google Account के प्रकार के बारे में बिलकुल सही जानकारी मिलने वाली है.
दोस्तों ये किसी से छिपा हुआ नहीं है की Google कितना बड़ा कंपनी है तो जब कंपनी बड़ा है तो उसका Product और Service का size भी बड़ा होगा इसलिए जैसे ही Google का Service बढ़ने लगी तो, उन्होंने Google Account के Name Types और Service भी बदलने लगे.
उन्होंने प्रत्येक Google account को अलग-अलग feature और Level के साथ Run करना शुरू कर दिया बस यहीं से Google Account के Types भी बदलने लगी. इसका कारन है की Google ने इतने कम समय में इतना Product और Service Develop किये हैं की इसके लिए उन्हें अलग-अलग Account Types की जरुरत पड़ने लगी.
वैसे देखा जाये तो मुख्य 4 प्रकार के Google Accounts होते हैं लेकिन हम यहाँ सिर्फ एक प्रकार के बारे में जानने वाले हैं जो है- Gmail
तो चलिए दोस्तों जानते हैं की Gmail क्या है ?
तो चलिए दोस्तों जानते हैं की Gmail क्या है ?
Gmail क्या है
Gmail Account एक free गूगल अकाउंट है जिसकी शुरुआत 2004 में हुआ . इसमें एक Email Address होता है जो @gmail.com से खत्म होता है. Gmail Account सबसे पहले 2004 मे आया था, उस समय इसमें 1 GB का storage space मिलता था जो बहुत से Competitors प्रदान नहीं करते थे. इसलिए इसका Demand ज्यादा था.
आप अपने Gmail Id से गूगल Docs ,Google Calendar , Google Sites आदि को access कर सकते हैं. साथ ही ये आपको अन्य एप्लीकेशन को Login करने में मदद करता है जैसे- Blogger , Maps आदि.
Gmail Account को User खुद ही maintain करता है इसके लिए कोई Software इंजीनियर की जरुरत नहीं होती है.
निचे हमलोग जानेगे की Google Account कैसे बनाये? या Gmail ID कैसे बनाये?
आप अपने Gmail Id से गूगल Docs ,Google Calendar , Google Sites आदि को access कर सकते हैं. साथ ही ये आपको अन्य एप्लीकेशन को Login करने में मदद करता है जैसे- Blogger , Maps आदि.
Gmail Account को User खुद ही maintain करता है इसके लिए कोई Software इंजीनियर की जरुरत नहीं होती है.
निचे हमलोग जानेगे की Google Account कैसे बनाये? या Gmail ID कैसे बनाये?
Google Account कैसे बनाएं ? (Google Account kaise banaye)
अभी तक हमलोग Google Account के विषय में जानकारी हांसिल कर चुके हैं अब हमलोग जानेंगे की हम अपने लिए अक नया Google Account कैसे बनाये? Google Account बनाना बहुत ही आसान काम है, निचे मैं कुछ Steps बताऊंगा आप उसे Follow करके अपना Google Account बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.
इससे पहले मैं बता दूँ की हो सकता है आप अपना Google Account अपने Mobile से बना रहें हो तो आपके मन में ये सवाल आता होगा की -
Mobile se Google Account kaise banaye?
तो दोस्तों ये ज्यादा सोचने वाली बात नहीं है यदि आप अपने Mobile से Google Account बनाना चाहते हैं तो भी आपको यही Steps को Follow करने होंगे.
यदि आप चाहे तो अपने Mobile को Desktop site में बदल दें नहीं तो simple भी छोड़ सकते हैं ये आपकी मर्जी है.
Jio Phone में Google Account कैसे बनायें?
यदि आप अपने जिओ फ़ोन में गूगल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो भी आपको यह स्टेप्स को फॉलो करने हैं.
Gmail ID कैसे बनाये?
Steps 1. अपना नया Email ID बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Browser Open करना है और वहां Search करना है Create Google Account . यदि आप चाहे तो यहाँ से Direct भी जा सकते हैं. इस Link पर Click करते ही आपके सामने एक नया पेज Open होगा जहाँ आपको एक Form को भरना होगा.
Steps 2. Form में अपनी जानकारी भरने से पहले आप ध्यान रखें की सभी जानकारी सही और सटीक हो. यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना First Name और Last भरना होता है उसके बाद आपको अपना एक Username Choose करना होता है, लेकी याद रखें की आपका Username Unique के साथ-साथ किसी के द्वारा पहले से इस्तेमाल किया हुआ नहीं होना चाहिए. यदि आपके द्वारा चुना गया Username किसीने पहले ही चुन चूका है तो Google आपको ये username allow नहीं करेगा.
आपको ध्यान रखना है की आपका ये username ही Gmail ID का भी username बनेगा इसलिए आप इसे हमेशा Unique रखें. यदि आपके द्वारा चुना गया username किसी ने पहले इस्तेमाल नहीं किया है तो उसके सामने एक Green Tick लग जायेगा, इसका अर्थ है की "ये username आपके लिए available है". इसके बाद आपको एक मजबूत और सुरक्षित Password भी रखना होता है.
Steps 3. इसके बाद आपको Next पे click करना है फिर आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा इसमें आपको अपनी जानकारी जैसे - मोबाइल नंबर, आपका लिंग(Sex), आपका जन्म दिनांक(DOB). इसके बाद अपनी Country में India चुन कर आगे बढ़ने के लिए Next बटन पर click कर दें.
Steps 4. इसके बाद आपको अपना Google Account को verify करना होगा.
इसके लिए आपके द्वारा use किया गया Mobile no पर एक OTP Send करने के लिए आपको Send बटन पर क्लिक करना होगा.
Steps 5. अब आप कुछ देर Wait करें , Google के तरफ से आपके Mobile Number पर Verification code के रूप में "OTP" भेजा जायेगा जो आपको SMS के द्वारा प्राप्त होगा. Code मिलने के तुरंत बाद आप Verification Box में लिख दें और Verify बटन पर क्लिक कर दें.
Steps 6. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Yes पे क्लिक करना है.
Steps 7. इसके बाद आपके सामने Google का Terms and Condition का पेज खुलेगा जिसे आपको I agree पर click करके accept करना होता है.
अब आपका Google Account बन कर तैयार हो जायेगा. अब आप Google के सभी Product and Service का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं,जैसे - YouTube , Gmail , Google Drive , Blogger आदि. बस इसे खोलने के लिए आपको Google account के details (username और password) को भरकर Sign-in कर लेना है.
Note - आपको अपने Google Account का Username और Password हमेशा यद् रखे है क्यूंकि इसके बिना आप अपने Google Account Access नहीं कर पाएंगे.
गूगल अकाउंट क्या है? गूगल अकाउंट कैसे बनाये?
दोस्तों आज के इस लेख मैं मैंने गूगल अकाउंट क्या है? गूगल अकाउंट कैसे बनाये? के बारे जानकारी दी है. मुझे आशा है की आप इस पोस्ट को पढने के बाद अपना Google Account बहुत ही आसानी से बना पाएंगे. यदि आपके मन में आज के इस Article को लेकर कोई Doubts है या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार हो सकता है तो हमें अवश्य Comment करें आपके Comments का जवाब देने में हमें ख़ुशी होगी.
यदि आपको मेरा ये लेख अकाउंट क्या है? गूगल अकाउंट कैसे बनाये? पसंद आया हो और इससे कुछ सिखने मिला हो तो इसे अपने मित्रों को और Social Media में शेयर जरुर करें.
इस Article को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !
यदि आपको मेरा ये लेख अकाउंट क्या है? गूगल अकाउंट कैसे बनाये? पसंद आया हो और इससे कुछ सिखने मिला हो तो इसे अपने मित्रों को और Social Media में शेयर जरुर करें.
इस Article को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !