FAUG kya hai - जब भारत सरकार के द्वारा PUBG को बैन किया गया तो जैसे PUBG खेलने वालों के बीच हड़कंप सी मच गयी है इसी बीच Bollywood के दिग्गज अभिनेता "Akshay Kumar" ने Bengaluru के एक Game Developmene Company के साथ मिलकर PUBG का Alternative भारतीय Game बनाने की घोषणा की है. इसी Game का नाम FAU-G रखा गया है.
 |
FAUG Game Kya Hai |
FAUG का Poster Bollywood Star Akshay Kumar ने अपने Twitter पे Share किया तब से यह एक वायरल Topic बन गया है ऐसे में FAUG के बारे में बहुत सी जानकारी जिन्हें आपको जरुर जानना चाहिए. तो दोस्तों आज का यह Post FAUG क्या है इसे कब Launch किया जायेगा में आपको FAUG के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.
फौजी गेम क्या है -FAU-G game क्या है? What FAUG Game in Hindi
FAUG का Full Form - Fearless and United Guards है जिसका Short Form है FAUG. FAUG एक भारतीय Game है जिसे Single या Multiplayer Modes में खेला जा सकता है.FAUG का नाम हिंदी शब्द "फौजी" से लिया गया है इसका अर्थ होता है "सैनिक". FAUG के "Creaters" के अनुसार इस Game को भारतीय सेना के सच्ची मुठभेड़ो को ध्यान में रख कर बनाया गया है.
इस Game की पहली Level में हाल ही चीन और भारत के बीच गलवान घाटी में हुई भयंकर मारामारी की घटना देखने को मिलेगी. साथ ही इसके अलग-अलग Level में भारतीय जाबाजों के द्वारा किया गया अलग-अलग ऑपरेशन देखने को मिलेगा.
अक्षय कुमार के अनुसार यह Game हमारे प्रधानमंत्री की कही गयी "आत्मनिर्भर भारत" की एक चेष्टा है. साथ ही उन्होंने कहा है की इस Game का Net Revenue का 20% "Bharat Ke Veer Trust" को Donate किया जायेगा. आपको पता ही होगा की इस Trust का Setup 2019 में "पुलवामा अटैक" के समय किया गया था जिसका मूल उद्देश है युद्ध में पीड़ित परिवारों की मदद करना.
फौजी गेम(FAU-G) को कौन Develop कर रहा है? FAU-G Game Ko Kis Company Ne Banaya Hai?
FAU-G Game को Begaluru Based Game Development Company 'nCore Games' Develop कर रहा है. जो की एक भारतीय Gaming कंपनी है. कंपनी के सह संस्थापक विशाल गोंडल है। उन्होंने बताया कि वह इस App पर कई महीनों से काम कर रहे थे.
FAUG Game कब Launch होगा? FAU- G Game Launch Kab Hoga | FAU- G Game Launch Date Kya Hai
FAU- G Game के Release Date की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि इस Game के पोस्टर पर Coming Soon लिखा गया है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह Game जल्द ही भारत में लॉन्च हो जाएगा। हालांकि इंटरनेट पर यह भी बताया जा रहा है कि यह Game अक्टूबर तक लॉन्च हो जाएगा. साथ है उम्मीद है की यह Game अपनी ओर करीब 200 Million Users को आकर्षित करने में सफल होगा.
FAUG Game को कैसे डाउनलोड करें | FAU-G Game Download Link | FAU-G Game Download Kaise Karen | FAU-G Game Download Kaha Se Download Karen
जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की FAUG Game अभी Release नहीं किया गया है इसलिए आपको थोडा और इंतजार करना होगा. लेकिन उम्मीद है की इस FAUG Game in Hindi को October के अंत तक Launch कर दिया जायेगा और जैसे ही इस Game को कंपनी के द्वारा Launch किया जायेगा. हमारी टीम आपको इसी Post में Download Link उपलब्ध करा देगी.
क्या फौजी Game हमारे सैनिकों की मदद करने वाला है?
जी हाँ दोस्तों FAUG Game हमारे सैनिकों की मदद करने वाला है जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की अभिनेता 'अक्षय कुमार' ने इस Game के Net Revenue का 20 % Bharat Ke Veer Trust को Donate की बात कही है.
Kya FAU-G , PUBG का Altenate हैं | Kya FAU-G Game PUBG Alternate Game Ho Sakta Hai
दोस्तों आप FAU-G Game का नाम और पोस्टर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं, कि यह Game भी PUBG की तरह ही Action से भरपूर होने वाला है. हालांकि Game Developer के द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि यह Game PUBG की तरह ही होगा या नहीं. परंतु न्यूज़ रिपोर्ट और इंटरनेट पर चल रही खबरों से अंदाजा लगाया जाए तो यह PUBG की तरह ही एक एंटरटेनिंग Game होगी. जहां पर युवा काफी ज्यादा मनोरंजन कर सकेंगे.
FAU-G Game in Hindi | FAU-G Vs PUBG
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख FAU-G क्या है? कब Launch होगा? पूरी जानकारी हिंदी में पसंद आयी होगी. यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें Comment में जरुर बताएं.
दोस्तों यदि आपको यह Article FAU-G क्या है? कब Launch होगा? पसंद आयी है तो इसे अपने Social Network में जरुर Share करें.
इस Article को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
Thanks for sharing
ReplyDelete