नमस्कार दोस्तों,
क्या आपके साथ भी ऐसा होता है की आपका Blog Blogger.com पर है , जब आप अपने Blog को Laptop/Computer में Open करते हैं तो बिलकुल सही तरीके से Open होता है लेकिन जब Mobile में Open करते हैं तो उसके Url में ?m=1 दिखाई देता है.
यदि आप ब्लॉगर Users हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी Helpfull होने वाला है. क्योंकि जब एक Blogger ?m=1 को Fix नहीं कर पाता है तो इससे Mobile में उसके सभी पोस्ट के url में ?m=1 Automatic ही Add हो जाता है.
- Free में Blog या Website कैसे बनाये ?
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे (15 Best Tips 2020)
- Blogger Blog Post में Table of Content कैसे Add करें ?
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपने Blogger में ?m=1 को कैसे Fix कर सकते हैं. How To fix ?m=1 Problem in Blogger | 2020 Complete Guide step By Step in Hindi.
तो चलिए शुरू करते हैं
How To fix Blogger ?m=1 Problem in Blogger | 2020 Complete Guide step By Step in Hindi.
- सबसे पहले अपने Blogger के डैशबोर्ड में जाये और Theme Option पर Click करें.
- अब पहले अपने Theme का Backup ले उसके बाद Edit Html पर Click करें. (क्योंकि हम Code के मदद से इस Problem ओ fix करने वाले हैं इसलिए Theme Backup जरुर ले)
- अपने Html Code के सबसे Last में जाएँ जहाँ आपको </body> दिखेगा. </body> के ठीक ऊपर नीचे दिए गए Code को Paste कर दें.
How To fix ?m=1 Problem in Blogger in Hindi
- Free में Blog या Website कैसे बनाये ?
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे (15 Best Tips 2020)
- Blogger Blog Post में Table of Content कैसे Add करें ?
Really your article is awesome.
ReplyDeleteBy Gyanveda
Thanks Bhai.
DeleteEse koi problem ho skti hy kiya if we do not remove it?
ReplyDelete