Part Time Job : - यदि आप कोई Full Time Job कर रहे हैं या अपना कोई Business कर रहे हैं और चाहते हैं की आप इसके साथ कोई Part Time Job In Hindi भी करें तो आप सही जगह पर आयें हैं , क्योंकी यह लेख उन लोगों के लिए ही लिखा गया है , जो अपना खाली Time का भी सही Use करना चाहते हैं. अर्थात् Best Part Time Job in Hindi करना चाहते हैं.
आजकल समय के साथ हमारी जरूरतें भी बढती जा रही है. ऐसे में केवल एक Money Earning Source से हमारी सभी जरूरतें सही से पूरी नहीं हो पाती है . इसलिए आपको भी Earning के एक से ज्यादे साधन को खोजनी चाहिए.
वैसे भी देखा जाय तो यदि कोई एक काम कर रहें होते हैं तो कुछ Free Time लोगों को मिल ही जाता है . और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत जरुरी है की हम अपने Free Time का सही से उपयोग करें. Free Time का सबसे अच्छा उपयोग Part Time Job in 2021 करके किया जा सकता है.
आजकल बहुत से "Part Time Job In Hindi" आप Online और Offline कर सकते हैं . यदि आप इसे करते हैं तो न सिर्फ अपने समय का सही उपयोग कर पाएंगे साथ - ही - साथ आप इससे अच्छा Earning भी कर लेंगे.
इसलिये दोस्तों आज हम आपके लिये कुछ Part Time Jobs लेकर आया हूँ . जिन्हें आप अपना Job या Business को छोड़े बिना भी कर सकते हैं .
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं --
Part Time Jobs & Works In Hindi | 8 पार्ट टाइम जॉब
तो Start करते है उन Part Time Jobs List की जिन्हें आप आसानी से आज ही से शुरू कर सकते है –>
1. Part Time Blogging
यदि आप Part Time Job करना चाहते हैं तो Part Time Blogging एक अच्छा Option है . यदि आप ब्लॉग्गिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं बता दूँ की अभी जो लेख आप पढ़ रहे हैं ये ब्लॉग्गिंग ही है .
Blogging में आप अपनी जानकारी या विचार Website के माध्यम से पूरी दुनिया को बता सकते हैं
यदि आपको किसी भी Topic पे अच्छी जानकारी है , तो आप अपने इस ज्ञान को अपनी Website पर इ Article के माध्यम से Online Publish कर सकते हैं.
अब आपके मन में एक सवाल होगा की Blogging से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं , तो ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसमें दो तरीके सबसे पोपुलर है -
- Google Adsense से
- Affiliate Marketing से
2. Freelancing Part Time Job in Hindi
यदि आप एक फोटोग्राफर , Content Writer , Video Editer हैं या आप किसी और काम को अच्छे से कर सकते हैं तो तो आप Freelancing से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Freelancing : Freelancing का मतलब होता है की आप किसी के लिए Online Work करते हैं, और वो आपको इस काम को करने के पैसे देते हैं .
Freelancing से आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं . इसमें सिर्फ आपको एक चीज की जरुरी है और वो है - किसी भी फील्ड में बेहतर Skill . यदि आपके अन्दर उस काम को करने की टेलेंट जिसकी ऑनलाइन सबसे ज्यादे मांग है तो आप Freelancing से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो.
आप कई सारी Website पर अपने Online Clients को खोज सकते है, जैसे –
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
- Guru
- PeoplePerHour
3. YouTube Online Earning
यदि आपके पास किसी भी Topic की अच्छी जानकारी और कैमरे के सामने बोल सकते हैं . तो YouTube आपके लिए Best Part Time Job है .
YouTube पर आपको बस एक Interesting Topic या जिसमे आप Expert है उसका Video बनाकर हर 2 से 3 दिनों के बाद Upload कर देना है.
यदि आपका Video लोगों को पसंद आता है तो धीरे धीरे करके आपके Subscribers Increase होंगे और Views आने लगेंगे.
जब आपका Channel मोनेटाइज हो जायेगा तब आप इससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. यदि बात इससे कमाई की करें तो इसका कोई लिमिट नहीं बस आपका चैनल Groww होने की देरी है.
4. Affiliate Marketing
आज के समय में Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीका है .
Affiliate Marketing का मतलब होता है कि आप जब किसी भी कंपनी या व्यक्ति के product को online किसी भी प्कोलेटफार्म पर Refer करना या उसे promote करना और उस company को आपके Refer या promotion से जो भी फायदा होता है वह आपको उसमें से कुछ निश्चित कमीशन देते हैं .
Affiliate Marketing के लिए आपको Blog या YouTube Channel बनाना होगा .आपको किसी भी Affiliate Product का Review बनाना है और उसपे अपना Affiliate Link डालकर पोस्ट करना है .जो भी Visitor आपके Affiliate Link से कोई Product को खरीदेगा तो उससे आपको कुछ कमीशन मिलेगा .
आज के समय में लगभग सभी Company के पास उनका Affiliate Program है ,जिनसे जुड़ कर आप उसके Product का Review या उनके Product को Pramote कर आप अच्छा पैसा कमा सकते है .
कुछ ऐसे Company जो Affiliate Marketing के लिए बेहतर है -Amazon ,GoDaddy आदि .
5. Content Writing
रोजाना हजारो Website बनती है और उन Site Owners को अपनी वेबसाइट पर Content चाहिये होता है जिन्हें पूरा करते है — Content Writers.
Content Writing सबसे जरुरी बात है की आपकी Writing Skill अच्छी होनी चाहिये और आपको Client को Approach करना आना चाहिये, जिसके लिये आप इन Site का इस्तेमाल कर सकते है.
- Facebook
- LinkedIn
- Job Posting Site
Part Time Jobs In Hindi
6. Network Marketing
Network Marketing में बहुत से लोग मिलकर किसी कंपनी के लिए एक network बना कर काम करते हैं और इससे पैसे कमाते हैं. बहुत सी कंपनियाँ Network Marketing System का use करके अपनी कंपनी को बड़ा कर लेती है.
Network Marketing में आप किसी भी Company के Network Marketing System में Part Time work कर सकते हैं और अपने लिए Money Earn कर सकते हैं. Network Marketing आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाला Network System है .
7. Insurance Agent
आपने जरुर Notice किया होगा कोरोना महामारी के आने के बाद अधिकतर लोग अपने लिए Health Insurance या Life Insurance करा रहे हैं.
ऐसे में Insurance Agent का बहुत ज्यादा Scope है यदि आप चाहे तो Part Time Job के रूप में Insurance Agent का काम कर सकते हैं. लेकिन इस फील्ड में सफल होने के लिए आपको थोडा Time लगेगा.
Insurance Agent बनने के लिए आपको एक Insurance Licence Exam को पास करना होगा , यह बहुत आसान होता है.
8. Teaching Online & Offline
यदि आप एक Student हैं और आप किसी भी Subject में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप एक Teacher के रूप में Tuition पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं .
Tuition या Teaching आप Internet से घर बैठे Online भी दे सकते हैं या Offline किसी Education Center पर या Home Tuition भी दे सकते हैं.
-----------******---------
तो दोस्तों ! यह Best Part Time Jobs In Hindi आपको कैसा लगा ? यदि यह Extra Income By Best Part Time Jobs अच्छा लगा तो आप इसे शेयर कर सकते हैं.
यदि आपके पास भी Part Time Jobs Ideas है जो मैंने यहाँ नहीं बताया है तो आप Comment Box में जरुर बताये .
धन्यवाद !!
Related Post :-
Tag : part time job online,part time job at home,part time job by mobile,part time job by home,part time job for student,part time job from home,part time job for 12th pass student,part time job for 10th pass students,part time job for female,part time job for housewife,part time job hindi me,part time job hindi,part time job kya hota hai,part time job kaise kare hindi,part time job kaise milega,part time job ke liye,part time job list,part time jobs near me,part time job quora,part time job today.