नमस्कार दोस्तों , दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Call Barring kya hai | Call Barring meaning in Hindi | barring meaning in hindi के बारे में पूरी Details में जानेंगे . जानेंगे की Call Barring (कॉल बारिंग) क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें?
दोस्तों आज के समय में स्मार्टफोन हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन Smart Phone की कुछ ऐसी Setting होती है जिसका हमें बहुत जरुरी होता है उससे अंजान होते हैं ऐसी ही सेटिंग्स में से एक है Call Barring | Call Barring meaning .
Call Barring एक ऐसा Feature है जो लगभग हर स्मार्टफोन में होता है और बहुत से लोगों को इसकी आवश्यकता भी है लेकिन अधिक जानकारी या यूँ कहे तो Call Barring के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने के कारण इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं .
तो बता दें की Call Barring बहुत ही ज्यादा Important Feature है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी जरुर होनी चाहिए जैसे - Call Barring kya hai | How to use Call Barring (Call Barring का इस्तेमाल कैसे करें) | meaning of Call Barring | Call Barring kya hai in hindi | मोबाइल में Call Barring क्या है ? What is call Barring ? What is call barring in hindi ? | What is call barring Option ( व्हाट इस कॉल बारिंग ऑप्शन ) Call Barring meaning in hindi | मोबाइल में कॉल बारिंग ऑन और ऑफ कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में - (How to turn on / off call barring) | Call barring default code kya hai , call restriction password kya hai , call restriction password in Oppo Mobile, कॉल बारिंग का डिफ़ॉल्ट कोड क्या है कैसे पता करें पूरी जानकारी हिंदी में कॉल बारिंग का डिफ़ॉल्ट कोड क्या है (What is default code).
अब हम जान लेते है की आखिर ये Call Barring Kya Hota hai. या फिर Call Barring Meaning In Hindi, What is Call Barring In Hindi, कॉल बारिंग ऑप्शन को ऑन और ऑफ़ कैसे करे? (how to turn on or off call barring), कॉल बारिंग का Default Password क्या होता है?, कॉल बेरिंग के फायदे।
Call Barring Kya Hota hai | Call Barring Meaning in hindi |
What is Call Barring option in Mobile | Call Barring (कॉल बारिंग) क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें
Call Barring Option | Call Barring के मदद से क्या - क्या कर सकते हैं
- इन्कोमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं .
- आउटगोइंग कॉल को बंद कर सकते हैं
- इंटरनेशनल कॉल को बंद कर सकते हैं
- रोमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं
How To Use Call barring | Call Barring का इस्तेमाल कैसे करें
मोबाइल में कॉल बारिंग (Call Barring) का इस्तेमाल कैसे करें - How to turn on call barring in Mobile
Step 1. सबसे पहले आप अपने Mobile के Setting में जाएं
Step 2. इसके बाद Call Setting ऑप्शन को सिलेक्ट करें
- All Outgoing calls
- Outgoing internetional calls
- Outgoing international roaming calls
- Reject all incoming calls
- Reject incoming calls while roaming
How To Turn Off Call Barring Phone - कॉल बारिंग बंद कैसे करें
How To Turn Off Call Barring
Step 1. सबसे पहले आप अपने Mobile के Setting में जाएं
Step 2. इसके बाद Call Setting ऑप्शन को सिलेक्ट करें
- All Outgoing calls
- Outgoing internetional calls
- Outgoing international roaming calls
- Reject all incoming calls
- Reject incoming calls while roaming
Call Barring Ka Password Kya Hota Hai - कॉल बारिंग का पासवर्ड क्या होता है
How To Change Call Barring Password - कॉल बारिंग का पासवर्ड कैसे बदलें
जब आपको अपने मोबाइल का डिफॉल्ट पासवर्ड या कॉल बारिंग डिफॉल्ट पासवर्ड मिल जाएगा अब अपने डिफॉल्ट कॉल बारिंग पासवर्ड को चेंज करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर कॉल बारिंग ऑप्शन पर जाकर चेंज बारिंग पासवर्ड पर क्लिक करें.
जहाँ अब आपसे पुराना पासवर्ड डालकर आपका नया पासवर्ड बना सकते हैं इस प्रकार आप पुराने पासवर्ड को हटाकर अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं या फिर कॉल बारिंग पासवर्ड लगा व हटा सकते हैं.
Call Barring के फायदे
- कॉल बारिंग के मदद से आप अपने मोबाइल के कालिंग system पर पूरी तरह से कण्ट्रोल रख सकते हैं.
- जब आप चाहते हैं की आपके अनुपस्थिति में कोई भी आपके मोबाइल से कॉल न लगा पाए तो भी यह आप आराम से कर सकते हैं.
- जब आप किसी जरुरी काम को कर रहे हैं तो उस दौरान कॉल बारिंग कस्टमाइज कर सकते हैं.
- कॉल बारिंग फीचर से आपके इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल, इंटरनेशनल कॉल, रोमिंग कॉल्स को रोक सकता है.
- कॉल बारिंग के द्वारा आप रोमिंग कॉल्स को रोककर अपने पैसे भी बचा सकते हैं.
Sir Call Waiting ke bare me bhi batayiye.
ReplyDeleteThanks