Domain Name Kya Hai (डोमेन नाम क्या है ?) : क्या आप भी जानना चाहते हैं की डोमेन नाम क्या है ? What is Domain Name in Hindi . यदि हाँ , तो इस Hindi Article आपको डोमेन नाम क्या है कितने प्रकार के होते हैं ? की पूरी जानकारी मिलेगी.
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं -
डोमेन नाम क्या है? What is Domain Name
Domain Name या DNS (Domain Name System) आपके WebSite का वह नाम होता है , जिसके मदद से Internet पर उसे पहचाना जाता है. जिस प्रकार दुनियां के हर एक चीज को हम एक नाम से जानते हैं उसी प्रकार Internet में हमारी Website के पहचान के लिए एक नाम का होना जरुरी होता है जिसे Domain Name कहा जाता है.
आसान शब्द में कहे तो Domain Name एक Address होता है और इसी Address के मदद से ही लोग आपकी Website तक पहुँच पाते हैं या देख पाते हैं.
Domain Name अक्षरों और संख्याओं का संयोजन हो सकता है और इसका उपयोग विभिन्न डोमेन एक्सटेंशन जैसे - .com , .in , .net , .org आदि से साथ किया जाता है.
डोमेन नाम का उपयोग करने के लिए हमें पहले उसे पंजीकृत करना होता है . जो आप किसी भी Domain रजिस्ट्रार कंपनी से करा सकते हैं .
हर Website का डोमेन नाम अलग - अलग होता है , मतलब ये हुआ की दो Website का Domain Name एक नहीं हो सकता है . यदि कोई www.hinditech24.com Type करेगा तो वो आपके Site पर जायेगा न की किसी दुसरे साईट पर .
अब आप जान गए हैं की डोमेन नाम क्या है ? अब निचे मैं आपको बताने वाला हूँ की Domain Name कितने प्रकार के होते हैं ?
Domain Name के प्रकार (Types Of Domain Name)
वैसे देखा जाय तो डोमेन नाम के बहुत से प्रकार है लेकिन यहाँ पर मैं उन सभी प्रकार के बारे में बताऊंगा जो महत्वपूर्ण हैं .
- Top Lavel Domains - LTD
- Country Code Top Lavel Domains - CcTLD
- Subdomain (Third Lavel Domains)
LTD - Top Lavel Domains क्या है ?
Top Lavel Domains ( टॉप लेवल डोमेन ) वो डोमेन नाम होते हैं जिसे Internet पर ज्यादा महत्व दिया जाता है . Google Search Engine या कोई दूसरा Search Engine Top Lavel Domains अर्थात् LTD को ज्यादा Importance देते हैं.
इस डोमेन नाम के मदद से आप Website को आसानी से Rank करा सकते हैं . ये SEO फ्रेंडली होता है. यदि बात करें HindiTech24.com की तो इसमें .com एक Top Lavel Domains है .
टॉप Lavel Domains के कुछ उदहारण -
- .com - commercial
- .org - organization
- .net - network
- .gov - government
- .edu - education
- .info - information
CcLTD - Country Code Top Lavel Domains kya hai
CcTLD - Country Code Top Lavel Domains वो Domains होते हैं जिसका उपयोग किसी एक Particular देश को दर्शाने के लिए किया जाता है . जैसे यदि आपको India को दर्शाना है तो आप .in खरीद सकते हैं .
यह किसी देश के Two Letter ISO CODE के आधार पर नामित किया जाता है . जैसे उदाहरण के लिए कुछ Domain Extension निम्न है -
- .in - India
- .us - United State
- .cn - China
- .ru - Russia
- .br - Brazil
Third Lavel Domains या Subdomain क्या है ?
Subdomain आपके Main Domain Name का ही एक हिस्सा होता है . यदि आप कोई भी Domain Name खरीदें हैं तो आप उसमें बिलकुल फ्री में Subdomain लगा सकते हैं जैसे - Hinditech24.com आपका एक TLD नाम है तो आप इसमें Hindi.Hinditech24.com या और कुछ लगा सकते हैं.
Domain Name Kya Rakhe ?
यदि आप भी अपना Domain Name बनाना चाहते हैं. Domain Name का चुनाव करते समय नीचे दिए गए बातों का ध्यान रखें -
- अपने लिए हमेशा Short Domain Name का चुनाव करें .
- ऐसा Domain Name रखें जो याद रखने , Type करने और बोलने में आसान हो .
- हमेशा Uniqe Domain Name रखें .
- Domain Name में Special Character को Ignore करें .
- हमेशा टॉप लेवल डोमेन लेने की कोशिश करें .
आपको अपने डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों है ? (Why do you need Domain Name)
जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की डोमेन नाम आपके वेबसाइट की पहचान होती है . यदि आपके पास अपना खुद का डोमेन नाम , वेबसाइट और ईमेल ID है तो आपके Business ( व्यवसाय ) को जैसे एक नयी चाल मिल जाती है .
अपने व्यवसाय के लिय Domain Name की आवश्यकता इसलिय भी पड़ती है जैसे - ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की रक्षा करना , साख बनाना और अपने ब्रांड की जागरूकता बढ़ाना आदि .
Domain Name Registration in Hindi - डोमेन नाम पंजीकरण
डोमेन नाम का पंजीकरण आप किसी भी कंपनियां से करा सकते हैं . जो कंपनी डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन करवाती है , उन्हें "डोमेन रजिस्ट्रार" कहा जाता है .
डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने लिए एक अच्छा सा डोमेन नाम सेलेक्ट करना होगा , फिर आप उसे अपने वेबसाइट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Top Domain Name Provider List in Hindi - डोमेन नाम कहाँ से खरीदें
आप अपने लिए किसी भी "डोमेन रजिस्ट्रार" कंपनी से डोमेन नाम खरीद सकते हैं . निचे आपके लिए कुछ "डोमेन रजिस्ट्रार" का नाम बताया गया है जिससे आपको अपने लिए बेस्ट Domain Name Service Provider को चुन सकें.
Domain Name Service Provider List In Hindi -
- GoDaddy
- Bigrock
- NameCheap
- ResellerClub
- 1 and 1
- IPage
Domain Name Kya Hai - डोमेन नाम क्या है ?
मुझे पूरी उम्मीद है की आज मैंने आपको "डोमेन नाम क्या है डोमेन कितने प्रकार के होते हैं" के बारे में पूरी जानकारी को अच्छे से समझा पाया . यदि आपको यह जानकारी What is domain name system in hindi अच्छी लगी होगी . यदि हाँ ! तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वो भी Domain Name Kya Hai को अच्छे से जान पाए.
यदि आपको लगता है की मैंने इस लेख में कुछ कमी छोर दी है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से Suggest कर सकते हैं .
धन्यवाद !!