Domain Name Kaise Kharide : यदि आप भी Internet से Online paisa kamane के लिए अपना वेबसाइट बनाना है , तो आपको पता होनी चाहिए की Domain Name क्या है ? और कहाँ से ख़रीदे ?
एक Blog/Website बनाने के लिए सबसे जरुरी चीज है Hosting and Domain . लेकिन यदि आप अपना वेबसाइट Blogger पर बनाना चाहते हैं तो आपको Hosting नहीं लेनी होती है सिर्फ Domain Name खरीदना होता है.
अगर आप blogger, Joomla , WordPress जैसे Platform पर Blog / Website बनाकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. तो बहुत अच्छी बात है आप अपने लिए एक अच्छा Domain खरीद के Website बना सकते हैं. और अपना लक्ष्य बना सकते हैं.
अपना खुद का वेबसाइट बनाने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें - ब्लॉग कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में |
इसलिए दोस्तों आज के इस लेख में आपको Domain Name के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जैसे - Domain Name Kya Hai ? Domain Name Kaise Kharide? Godaddy Se Domain Name Kaise Kharide?
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं -
Domain Name क्या है ?
Domain Name एक Address होता है और इसी Address के मदद से ही लोग आपकी Website तक पहुँच पाते हैं या देख पाते हैं.
वास्तव में डोमेन नाम का दो हिस्सा होता है , पहला - डोमेन जैसे - .com , .in आदि . और दूसरा है डोमेन का नाम होता है. उदहारण के लिए जैसे - आपका डोमेन नाम hinditech24.com है तो इसमें डोमेन के रूप में .com और नाम के रूप में HindiTech है.
डोमेन नाम का उपयोग करने के लिए हमें पहले उसे पंजीकृत करना होता है . जो आप किसी भी Domain रजिस्ट्रार कंपनी से करा सकते हैं .
हर Website का डोमेन नाम अलग - अलग होता है , मतलब ये हुआ की दो Website का Domain Name एक नहीं हो सकता है . यदि कोई www.hinditech24.com Type करेगा तो वो आपके Site पर जायेगा न की किसी दुसरे साईट पर .
डोमेन नाम क्या है डोमेन कितने प्रकार के होते हैं पूरी जानकारी के लिए आप इन्हें जरुर पढ़ें - डोमेन नाम क्या है डोमेन कितने प्रकार के होते हैं?
Domain Name कहाँ से खरीदें ?
आप अपने लिए किसी भी "डोमेन रजिस्ट्रार" कंपनी से डोमेन नाम खरीद सकते हैं .निचे आपके लिए कुछ "डोमेन रजिस्ट्रार" का नाम बताया गया है.
जिसमें आप अपने पसंद के अनुसार कहीं से भी Domain Name खरीद सकते हैं. आप जिस वेबसाइट से Domain Name खरीदना चाहतें हैं. उस पर क्लिक करके sign-up करें.
Domain Name Service Provider List In Hindi -
- GoDaddy
- Bigrock
- NameCheap
- ResellerClub
- 1 and 1
- IPage
- Easy Domain
- Domain India
- Bluehost
इस लिस्ट में से आप किसी भी कंपनी से Domain Name ले सकते हैं . लेकिन मैं आपको यहाँ बताने जा रहा हूँ Godaddy Se Domain Name Kaise Kharide (Godaddy से Domain Name कैसे खरीदें ?).
Godaddy Se Domain Name Kaise Kharide
यहाँ पर मैं बताने वाला हूँ की Domain kaise kharide (Godaddy से Domain कैसे खरीदें ?)
Domain Name Kaise Kharide Step - By - Step in Hindi
Godaddy से डोमेन नाम खरीदना बहुत ही आसान काम है , आप निचे बताए गए कुछ Step को फॉलो कर आसानी से Domain Name खरीद सकते हैं .
Step 1. Domain Name Search करें
सबसे पहले आप GoDaddy पर जाएँ और Domain को सर्च करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं . अगर आपका डोमेन नाम Available होगा तो स्क्रीन पर "Your Domain is Available" लिखा हुआ आएगा .
इसके बाद आप Add To Cart पर Click करें इसके बाद " Continue to Cart" पर Click करें .
Step 2. Select plan
अब आपको अपना टर्म प्लान को सेलेक्ट करना होगा जैसे - समय ( आप कितने साल के लिए खरीदना चाहते हैं ), Protection , Professional Email . यदि आपको ये सब लेना है तो सेलेक्ट करें नहीं तो Remove कर दें. और Checkout पर क्लिक करें.
Step 3. Sign In करें
अब आपको Sign in करना होगा . अगर आप पुराने यूजर हैं तो अपना user name और password दल कर sign in कर लें लेकिन यदि आप न्यू यूजर हैं तो ऊपर sign in बटन को क्लिक करके New Customer में Create My Account पर क्लिक कर अपना अकाउंट बना लें .
Step 4. Payment
अब आप इसमें अपना Country और Payment मेथड सेलेक्ट करें . इसमें आपको पेमेंट के अलग - अलग Option मिल जाते हैं जैसे Debit Card , Net Banking , Wallets और UPI आप इसमें से किसी भी तरीके से पेमेंट कर सकते हैं.
Step 5. Complete Purchase
अब आपको Complete Purchase पर क्लिक करके पेमेंट करना है पेमेंट सक्सेस होते ही आपकी Domains की डिटेल आपको मिल जाएगी .
अपने Domain की Details देखने के लिए आपको GoDaddy के Homepage में अपने Profile Name के नीचे My Product पर क्लिक करना होगा . वहाँ पर आपको आपकी Domains की सारी जानकारी मिल जाएगी.
तो अब आपका Domain आपके Blog/Website के लिए तैयार है आप इसका यूज कर सकते हैं .
Godaddy से Domain कैसे खरीदें
तो दोस्तों उम्मीद है की यह Godaddy Se Domain Name Kaise Kharide आर्टिकल आपको अपने डोमेन खरीदने में मदद की होगी . लेकिन फिर भी यदि आपको अपने लिए डोमेन खरीदने में कोई दिक्कत होती है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं या आप हमशे कुछ भी पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें . यदि आप जानना चाहते हैं की Domain नाम क्या है कैसे काम करती है तो इसे पढ़ें - What is Domain Name?
धन्यवाद !!
संबंधित आर्टिकल -