Google Adsense Account : Sellers.json File Fix Kaise Kare : - यदि आप भी Google Adsense के जरिये YouTube या अपने Blog पर Ads दिखा रहे हैं , तो आपके भी Adsense Account में एक Error आता होगा जो है - sellers.json Error
बहुत से लोगों के मन में इसे देख कर ये सवाल आता है की आखिर ये sellers.jsonक्या है ? और इसे कैसे fixed करे ?( How To Fixed Sellers.json In Google Adsense). तो आज इस आर्टिकल में हम इसी चीज के बारे में बात करेंगे और जानेंगे आखिर Seller.json क्या होता है? और seller.json ko fix kaise kare?
Google Adsense sellers.json क्या है ?
Google Adsense sellers.json एक नया टूल है, जो गूगल द्वारा उठाया गया है अपने गूगल ऐडसेंस के users और sellers के बीच में transparency करने के लिए , जिससे जो seller है उसको publisher की सारी डिटेल्स पता चल सकते हैं जिससे वह अपने एड्स की bid को अपने अनुसार लगा सकते हैं.
वैसे तो Google’s sellers.json file को गूगल ने काफी पहले अप्रैल 2019 में ही लंच कर दिया था लेकिन ये पहले beta version में था इसीलिए इसे सभी के लिए rollout नहीं किया था लेकिन अब ये टूल पूरी तरह से तैयार है.
जब आप अपने एडसेंस में sellers.json को अपडेट करेंगे तब advertiser को क्लियर हो जाएगा कि आपको CPC कितना देना है.
अब आप जान चुके हैं Adsense Sellers.jsons क्या है ? अब आगे आपको जानने को मिलेगा - Google AdSense New Update: Sellers. Json File को कैसे Fix करे?
Google Adsense Me Sellers.json File Issue Fix Kaise Karen
यदि आप भी गूगल एड्सेंसे में आये New Update को देख कर परेशान हो रहे हैं और इसे Fix करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए Steps को Follow करें . Sellers. Json File Ko Fix Kaise Kare
How To Fixed "Sellers Json File" In Google Adsense Account
Step 1. सबसे पहले आप अपने Adsense Account को Login करें .
Step 2. यदि आपको Adsense के मुख्य पेज में Sellers.json का Notification दिख रहा है तो Action (क्रिया) के Option पर click करें.
Note - यदि मुख्य पेज में Sellers.json का Notification नहीं दिख रहा है तो ऊपर के Side में Notification Bell पर क्लिक कर देख सकते हैं.
Step 3. अब आप Account (खाता) के Option पर click कर Account Information (खाता जानकारी)
को select करें.
Step 4. अब यहां आपको “Seller information visibility” (सेलर की जानकारी किसे दिख रही है) का एक ऑप्शन मिल जाएगा.
Step 5. “Seller information visibility” के ऑप्शन्स पर आने के बाद यहां आपको 2 ऑप्शन्स मिलेगा “Confidential (गोपनीय)” और “Transparant (पारदर्शी)” तो आपको इसमें से “Transparant(पारदर्शी)” को सेलेक्ट कर लेना है.
Step 6. अब आपको नीचे एक Blank Box नजर आ रहा होगा जिसमें आपको अपना Domain Name (.in , .com , .net ) सबमिट करना है जैसे ऊपर फोटो में दिखाया गया है.
example - hinditech24.com आपको सिर्फ ऐसे ही डालना है www या http नहीं लगाना है.
जब आप वहां अपना Domain Name डाल देंगे तब उसके बाद आप एडसेंस पर कहीं भी क्लिक कर देना है किसी भी Blank जगह पर और आपका सेटिंग अप्लाई हो जाएगा और आपके एडसेंस में sellers.json error fix हो जाएगा .
सभी Steps को सही से फॉलो करने के बाद Fix sellers.json in hindi कुछ समय के बाद Fix हो जाएगा.
YouTube Me sellers.json fix kaise kare
अगर आप एक YouTube Channel रन कर रहें हैं तो आपके लिए YouTube Me sellers.json fix कैसे करें ? जानना बहुत जरुरी है. तो आइए जानते हैं youtube channel me sellers.json kaise fix kare?
इसमें भी आपको ऊपर बताये गए Steps को ही follow करना है बस आपको URL के जगह पर YouTube Channel URL डालना है.
इसमें भी आपको www या http को हटा देना है.
sellers.json fix करने का फायदा | Benifits Of sellers.json File
sellers.json file को fix करने के बाद आपकी Adsense की कमाई में बढ़ोतरी होती है .
जब आप sellers.json को अपने अकाउंट में अप्लाई करेंगे तो Advertiser direct आपके वेबसाइट को review कर पाएगा और वो आपके वेबसाइट के हिसाब से Ads Show करेगा .
जब Advertiser आपके वेबसाइट को अच्छे से एनालाइज करेगा तब उसको ये पता चल जाएगा कि आपको कितना CPC देना है.
जब Advertiser आपके वेबसाइट को अच्छे से एनालाइज करेगा तब उसको ये पता चल जाएगा कि आपको कितना CPC देना है.
Google AdSense के इस नए अपडेट को जरूर फिक्स कर लीजिए क्योंकि अगर आप इसको फिक्स नहीं करेंगे तो सायेद आपका AdSense account disable भी हो सकता है तो आपके लिए अच्छा यही रहेगा की आप इसको जल्दी से फिक्स कर लीजिए.
अगर sellers.json file को fix नहीं करते हैं तो क्या होगा ?
अगर sellers.json file को fix नहीं करते हैं तो शायद आपका Adsense Account Disable हो सकता है . इस लिए आपको sellers.json file जल्दी फिक्स करना चाहिए.
गूगल का मकसद है उन सभी अकाउंट को बंद करना जो गलत तरीके से एडसेंस से पैसे कमा रहे है तो आप अपना जल्दी से इस AdSense new update fix कर लीजिए.
Google Adsense sellers.json Error Fix Kaise kare
मैंने आज के इस लेख में आपको Google Adsense sellers.json Error को Fix करने बताया है . उम्मीद है की आप इस लेख को पढने के बाद अपने एड्सेंसे अकाउंट में sellers.json in hindi को fix कर पाएंगे.
sellers.json kaise fix kare आपको कैसे लगा हमें comment में जरुर बताएं और अपने दोस्तों में शेयर करें जिससे की वो भी अपने एड्सेसे अकाउंट में sellers.json को अच्छे से fix कर लें.
धन्यवाद !!
Related Post : -