यदि आप एक Whatsapp User हैं तो जान लीजिये की आखिर WhatsApp New Privacy Policy क्या है? क्या WhatsApp आपकी Private जानकारी को भी शेयर कर देगा?
अगर आप चाहते हैं की Whatsapp को use करें तो पहले आप इस Policy को जरुर जाने Whatsapp new privacy policy 2021 in hindi.
WhatsApp अपने Users के लिए समय-समय पर Update लाता ही रहता है . लेकिन , मंगलवार के शाम से ही WhatsApp ने अपने भारतीय users को अपनी नयी Terms and अपनी Privacy Policy के लिए अपडेट भेजना शुरू कर दिया है. WhatsApp ने अपने Users को नयी Policy को Accept करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है . मतलब यूजर्स को 8 फरवरी तक इस पालिसी को acccept करना होगा नहीं तो अकाउंट डिलीट करना होगा.
अपडेट का एक शर्त है की यदि Users अपने डाटा को FaceBook के साथ शेयर करना नहीं चाहता है तो उसे WhatsApp से हटा दिया जाने वाला है . अर्थात् , इसके बाद वो WhatsApp Use नहीं कर पाएंगे. मतलब ये है की यदि आप WhatsApp को यूज करना चाहते हैं तो आपको इस Policy को सहमती देनी ही होगी नहीं तो आप WhatsApp से हटा दिए जाने वाले हैं.
WhatsApp New Privacy Policy क्या है ?
WhatsApp New Privacy Policy के तहत कौन - कौन सी
डाटा एकत्र करेगी ?
- वॉट्सऐप ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिये यूजर्स को यह निर्देश दिया गया है कि वह एंटरप्राइमस प्राइवेसी पॉलिसी को अच्छे से पढ़ लें, जिससे वो यह जान पाएं कि उनकी जानकारी कैसे प्रोसेस की जाती है.
- वॉट्सऐप ने कहा कि वह रोबॉटिक तकनीक के इस्तेमाल से यूटीलाइजेशन और लॉग-इन इन्फर्मेशन इकट्ठा करेगा.
- इसके साथ ही वॉट्सऐप ग्रुप इंफो और प्रोफाइल फोटोग्राफ भी एकत्रित करेगा. यह रोबॉट के अलावा गैजेट, कनेक्शन और प्लेसमेंट की जानकारी भी एकत्र करता है.
- इसके लिए ग्राहकों को लेन-देन डाटा, सेल गैजेट इंफो, आईपी डील और डाटा शेयर करने के लिए सहमित देनी होगी.
- जैसे आप किसी ई-कॉमर्स साइट के प्रोडक्ट को स्टेटस पर शेयर करते हैं तो फेसबुक-इंस्टाग्राम भी उससे जुड़े एड आपको दिखने लगेंगे.
- इससे कंपनी को पता होगा कि कौन-सा कंटेंट ज्यादा फॉरवर्ड किया जा रहा है. फेक न्यूज ट्रैक को ट्रैक करने में ये जानकरी काम आएगी. इसके अलावा बिजनेस अकाउंट से शेयर होने वाली कैटलॉग का एक्सेस भी होगा.
यूजर्स पर पड़ने वाला फर्क
व्हाट्सएप की अपडेट शर्तों से फेसबुक और कनेक्टेड थर्ड-पार्टी ऐप्स को कमर्शियल लाभ के लिए उपयोगकर्ता डेटा का उपयोग करने में मदद मिलेगी, जिसमें व्यक्तिगत डेटा, उपयोगकर्ता की गोपनीयता को तोड़ना, डिजिटल स्वतंत्रता फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक अपार गुप्ता के अनुसार, डिजिटल स्वतंत्रता संगठन शामिल है.
क्या नई Policy सुरक्षित है ?
नई पॉलिसी को आपको Accept करना है या नहीं ये पूरी तरह से आपके ऊपर है. अगर आप Agree नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा और अगर आप Agree करते हैं तो आपको वॉट्सऐप पर कुछ भी एक्टिविटी करने से पहले अपनी सेफ्टी सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखना होगा. WhatsApp पर केवल वही शेयर करें जिसके लीक होने से आपको कोई परेशानी न हो.
Whatsapp New Privacy Policy In Hindi