Apne Blog Par Traffic Kaise Laye - हेल्लो दोस्तों यदि आप हाल ही में Blogging कि शुरुआत किए हैं और उस पर Traffic नहीं आ रहा है तो परेशान होने कि कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस Article में आपको अपने Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए कि पूरी जानकारी जानकारी मिलेगी।
इस लेख को पढ़ने के बाद Blog Par Organic Traffic kaise laye से संबंधित सभी डाउट जैसे - Organic Traffic कैसे बढ़ाए सभी Clear हो जाएंगे। जैसे - Blog Par Traffic Kaise Badhaye | How To Increase Blog Traffic | How To Increase Traffic in Blog | How To Increase Traffic in Hindi | Apne Blog Par Tarffic Kaise Laye | Blog Par Traffic Kaise Badhaye Hindi | How To Increase Traffic on Blog
तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं कि Blog Par Traffic Kaise Badhaye। How To Increase Blog Traffic |
अपने Blog पर Traffic बढ़ाने के 10 आसान तरीके
Hindi Blog Par Traffic Kaise Badhaye - Top 10 Important Tips
1. Create Quality Content | यूजर फ्रेंडली कंटेंट लिखें
आर्टिकल में Images और वीडियो का इस्तेमाल जरूर करा करे और ज़्यादा बड़े-बड़े Paragraph न लिखे 2-3 लाइन में अपने Paragraph को पूरा करने की कोशिश करे.
अगर आप लोग भी इसी तरह से कंटेंट लिखोगे तो आपके भी Post Rank करने के Chances बढ़ जाएँगे. और इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जरुर ही बढ़ जायेगा.
2. User Frendly Design | यूजर फ्रेंडली डिजाईन
ब्लॉग के डिज़ाइन को यूजर फ्रेंडली कैसे बनाये? :-
- फ़ास्ट लोडिंग थीम का यूज़ करे.
- ब्लॉग डिज़ाइन को simple और आसान बनाये.
- ब्लॉग पर unwanted लिंक को शो ना करे.
- ब्लॉग पर जरूरत से ज्यादा ads न दिखाए.
- ब्लॉग के सभी पेज और केटेगरी के लिंक को navigation menu में जरूर add करे। ता जो यूजर को उन तक पहूँचने में आसानी हो.
- ब्लॉग पर बहुत ज्यादा color यूज़ ना करे, बल्कि अपने main 1-2 colors को ही यूज़ करे.
- ब्लॉग के sidebar में लेटेस्ट पोस्ट का ऑप्शन का use करे ताकि यूजर किसी भी पोस्ट को मिस ना करे। इस से आपका bounce rate कम होगा.
3. Choose Law Competition Keywords and Long Tail Keyword
अगर आप कीवर्ड रिसर्च के बारे में अच्छी तरह से जानना चाहते हैं कि हमारी पोस्ट कीवर्ड रिसर्च क्या हैं , को जरूर पढ़े…
कीवर्ड रिसर्च कैसे करे :-
- खुद गूगल पर टॉपिक को सर्च करे और उसके रिलेटेड पोस्ट देखे.
- Google search suggestion भी आपको कीवर्ड सर्च करने में मदद करता हैं.
- Free कीवर्ड रिसर्च टूल जैसे keyword planner और Ubersuggest का यूज़ करे.
- Advance SEO टूल जैसे Semrush और KW Finder का use करे, इस से आपको एडवांस कीवर्ड रिसर्च करने में मदद मिलेगी.
- हमेशा long tail कीवर्ड पर ही पोस्ट लिखने का प्रयास करे.
- उन कीवर्ड को ही सेलेक्ट करे जिसकी सर्च value ज्यादा हो पर कम्पटीशन कम से कम हो.
4. BackLink बनाये
आपने काफी बार सुना होगा कि backlink बनाने से Domain authority increase होती है पर उसके साथ-साथ backlink ब्लॉग पर ट्रैफिक भी लेकर आते है, इनके नारिये आने वाला ट्रैफिक काफी targeted होता है.
अगर domain authority के बात करे तो आपके ब्लॉग की जितनी ज्यादा domain authority होगी, आपकी पोस्ट Search Engine Result Page में उनता ज्यादा रैंक प्राप्त करेगीं, जिससे organic ट्रैफिक हमारी पोस्ट पर land होता है.
BackLink कैसे बनाये -
- Backlink build करने के लिए आप Guest पोस्ट लिख सकते है,
- अपनी Niche से Related वेबसाइट पर Comment करें
- ब्लॉग पर quality content लिखने से भी backlink मिलता है, अगर कोई external लिंक में हमारी पोस्ट use करता है .
5. Social Media का इस्तेमाल करें
Social Media से ट्रैफिक कैसे लाये ?
- सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाये.
- अपने ब्लॉग के रिलेटेड एक page बनाये.
- Page पर Daily पोस्ट डालना शुरू करे, जिस से लोग आपके पेज पर विजिट करने शुरू कर देंगे.
- अपने ब्लॉग के हर पोस्ट को इन पेजो पर शेयर जरूर करे.
6. Join Quora - कुओरा को Use करें .
या फिर अगर आपको Quora पर पूछे गए सवाल का जवाब मालूम है तो आप उसका सही तरीके से जवाब लिखने के बाद अपने पोस्ट का Link Add कर सकते है.
7. Write On Trending Topic
Trending Topic को खोजने के लिए आप Google Trends का इस्तेमाल कर सकते यहाँ पर ये पता लगाया जा सकता है Realtime में उस Keywords को कितने लोग सर्च कर चुके है. आप अपने ब्लॉग पर Trending Topic पर पोस्ट लिखकर अच्छा Traffic ले सकते है.
8. Email का इस्तेमाल करके Apne Blog Par Traffic Badhaye
9. Increase Blog Speed अपने ब्लॉग का Loading Time कम करें
Blog Loading Time कम करने के तरीके -
- Fast Theme का use करें.
- कम से कम Size की Image का उपयोग करें.
- बहुत ज्यादा Code का इस्तेमाल न करें.
Blog Loading Time कितना होना चाहिए ?
10. Guest Post
निष्कर्ष :-
- ब्लॉग्गिंग क्या है ब्लॉग्गिंग कैसे करें ?
- Blog कैसे बनाये ?
- SEO क्या है SEO कैसे करें ?
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे जो आसानी से Google में Rank करें .
- Important Blogging Tips in Hindi
Please visit my website: www.indiagyan.in
ReplyDeleteजी सर ,
Deleteआप अपने साईट का Font Change कीजिये और Sidebar में कुछ अपने अनुसार add कीजिये .
Thanks.
बहुत अच्छा पोस्ट लिखा है. आप कौन सि थीम का प्रयोग करते हो?
ReplyDelete