Blogging Se Paisa Kiase Kamaye - यदि आप भी ब्लॉग्गिंग करते हैं और ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फय्देंमंद होने वाला है . बहुत सारे हमारे नए मित्र ऐसे होते हैं जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं लेकिन उनके मन में एक सवाल बार - बार आता है की आखिर Blogging Se Paisa Kiase Kamaye या Blogging Se Paisa Kiase Kamaye जाता है .
यह भी पढ़ें -
यदि आपके मन में भी ये सवाल है तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें आपको बताया जायेगा - Blogging Se Paisa Kiase Kamaye | 2021 में Blogging Se Paisa Kiase Kamaye | Blogging Se Paisa कमाने के तरीके | Blogging Se Paisa Kamne ke tarike | How To Earn Money From Blogging | Earn Money From Blogging | Blog Se Paisa Kiase Kamaye | Free Blog Se Paisa Kiase Kamaye | Blogging Se Paisa Kiase Kamaye 2021 | blogging se kitna paisa milta hai | blog se paise kaise milte hai | online paise kaise kamaye |
Blogging Se Paisa Kiase Kamaye
यदि आपको लिखने का शौक है और आप लोगों के साथ जानकारी शेयर करना चाहते हैं तो आपके लिए blogging बिल्कुल सही है. यदि आपकी टाइपिंग अच्छी है तो आप भी blogging कर सकते हैं.
आप blogging को अपना part-time या full time career भी बना सकते हैं और आने वाले कई सालों तक blogging बिलकुल सुरक्षित है.
इस पोस्ट में मैंने विस्तार से आपको पूरी जानकारी दी है कि blogging se paise kaise kamaye तो आप इस पोस्ट को पढ़ें और इस पोस्ट में बताई गयी चीजों और टिप्स को फॉलो करें.
Blogging से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें
- आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए .
- एक niche होनी चाहिए
- आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक
- User फ्रेंडली कंटेंट
2021 में Blogging Se Paisa Kiase Kamaye | ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
1. Google Adsense (गूगल एड्सेंसे) से
यदि आपका blog इन सभी चीजों के हिसाब से होगा तो आपको adsense का approval मिल जायेगा. Google adsense से पैसे कमाने के लिए आपके blog पर अच्छा traffic होना चाहिए.
2. Affiliate Marketing से
यदि आपका blog इस तरह का है जो कि product review करता है तो आप amazon affiliate का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आज कोई भी कंपनी हो चाहे वह food, product, blogging, travel, service की ही क्यों न हो उसका अपना affiliate program है जिससे की आप अपने blog के लिए अपना एक niche चुन सकते हैं.
यदि आपके ब्लॉग पर Adsense का Ads भी लगा है तो भी आप अपने ब्लॉग पर affiliate का लिंक लगा सकते हैं.
3. Sponsored Post या Paid Post से
यदि आपका blog फेमस हो जाता है और आपके blog पर audience की संख्या अच्छी हो जाती है तो आपको sponsored ad और post से अच्छी कमाई हो सकती है.
वैसे Sponsored पोस्ट तभी मिलता है जा आपके Sites पर ज्यादे Traffic होते हैं , यदि आपके site पर कम Traffic है तो आपको Sponsored पोस्ट ना के बराबर या कम ही मिलेगा.
4. Website को बेचकर पैसे कमाए
आप चाहें तो एक blog बनाकर और उस पर content लिखने के बाद पुरे blog को sell कर सकते हैं. आप इसमें किसी के लिए blog बनाने की बजाये blog बनाकर उसको बाद में sell करते हैं.
5. Guest Post से
आमतौर पर guest posting backlink पाने के लिए करते हैं. आप guest posting के लिए पैसे ले सकते हैं यदि आपके blog की authority अच्छी है या brands भी authority blog पर guest posting का उपयोग करके अपने product को promote करते हैं.
6. Course बेचकर
आप सभी tips की जानकारी के लिए यह Post जरूर पढ़ें: Blogging Tips In Hindi.
इन्हें भी पढ़ें -
- ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
- ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे
- Best Blogging Tips in Hindi
- SEO क्या है? SEO कैसे करें?
- Email Marketing क्या है? Email Marketing कैसे करें?
- Domain Name Kya Hai - डोमेन नाम क्या है ?
- Best Part Time Job in Hindi
- Google Adsense Approve कैसे करें ?
यदि आपको लगता है की इसमें कुछ त्रुटी है और इसमें सुधार की आवश्यकता है तो हमें कमेंट के माध्यम से बताये. अंत में मैं बताना चाहूँगा की दोस्तों कुछ भी करने में थोडा समय लगता है यदि आपने भी अपना नया ब्लॉग बनाया है तो उसपर मेहनत कीजिये.
शुरू में किसी भी ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है लेकिन जैसे-जैसे आप उसपे कंटेंट को पोस्ट करेंगे यदि आपका कंटेंट में दम होगा तो यूजर उसपे बार-बार आयेंगे और आपके ब्लॉग का भी traffic एक दिन जरुर बढेगा.
धन्यवाद !!
Nyc post ...
ReplyDelete