Demat Account In Hindi :- अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज का यह लेख Demat Account In Hindi बहुत ही उपयोगी होने वाला है. क्योकि आज के इस लेख में मैं आपको Demat अकाउंट क्या है? Demat Account Kaise Open Kare , कहाँ और कैसे Open करें? के बारे में बताने जा रहा हूँ.
यदि आप नहीं जानते हैं की शेयर बाजार क्या है तो इसे पढ़ें -
Demat Account क्या है? - What Is Demat Account?
Demat का पूरा नाम - Demat Full Form
Demat Account के फायदे - Advantage Of Demat Account
- Demat Account के माध्यम से शेयर को खरीदने या बेचने पर उसमें चोरी या धोखाधड़ी की संभावना ना के बराबर होती है. क्योंकि सारे काम Online इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होता है.
- पहले शेयर को खरीदने या बेचने में बहुत समय लगता था लेकिन Demat Account से आप उस काम को मिनटों में कर सकते हैं.
- किसी Share को ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान हो गया है, पहले इस प्रक्रिया में महिनों लग जाता था.
- इससे आप सिर्फ एक शेयर को भी खरीद या बेच सकते हैं लेकिन पहले Odd Number में शेयर को नहीं बेच सकते थे.
- अब आप Demat Account खोलते है तो अकाउंट को व्यक्तिगत रूप से मनोनित कर सकते हैं. ऐसा पहले नहीं था पहले शेयर के लिए प्रमाणपत्र हुआ करते थे.
- कंपनी के द्वारा दिया गया बोनस शेयर अपने आप ही Demat Account में जुड़ जाते हैं.
Demat Account के नुकसान - DisAdvantages Of Demat Account
- आपके ब्रोकर आपके खाते का गलत उपयोग कर सकते है,इस लिए उन पर निगाह रखनी पड़ती है।
- जब तक डीमैट खाते में कोई भी शेयर है, तब तक उसे बंद नहीं किया जा सकता और तब तक निवेशक को इस से जुड़े चार्ज देने पड़ेंगे.
Demat Account क्यों जरुरी है?
Demat Account कहाँ Open करें?
भारत में SEBI द्वारा बनाए गाइडलाइन के अनुसार Demat Account सर्विस दो प्रमुख संस्थाओ द्वारा दी जाती है, ये दोनों संस्था है,
- NSDL (The National Securities Depository Limited)
- CDSL (Central Depository Services (India) Limited)
आपको पता ही होगा कि, PAN CARD भी इन्ही दोनों संस्थाओ में प्रमुख रूप से NSDL द्वारा बनाया गया होता है, और हो सकता है आपने पैन कार्ड के सम्बन्ध में NSDL का नाम पहले जरुर सुना होगा,
खैर बता दे कि जिस तरह PAN CARD बनाने के लिए आप किसी एजेंट की मदद से ऑनलाइन एप्लीकेशन देते है, और कुछ दिनों में आपका पैन कार्ड बन जाता है,
वैसे ही आपको DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको डायरेक्टली NSDL और CDSL के पास जाने की जरुरत नहीं , और आप DEMAT अकाउंट खोलने का एप्लीकेशन किसी भी प्रमुख बैंक और स्टॉक ब्रोकर के पास कर सकते है,
यदि आप स्टॉक ब्रोकर के बारे में पूरी जानकरी लेना चाहते हैं तो आप यह लेख पढ़ सकते हैं - Stock Broker क्या होता है और यह काम कैसे करती है?
अगर बात की जाये स्टॉक ब्रोकर की तो सभी प्रमुख स्टॉक ब्रोकर आपको TRADING ACCOUNT के साथ साथ DEMAT ACCOUNT खोलने की भी सुविधा देते है,
DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं होती, बस आपको एक ऐसे स्टॉक ब्रोकर या बैंक के पास जाकर एप्लीकेशन देना है, जो DEMAT अकाउंट खोलने की सुविधा देता है,
कुछ प्रमुख बैंक और स्टॉक ब्रोकर की लिस्ट जो DEMAT और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा साथ साथ देते है –
- ShareKhan
- ICICI Direct
- Motilal Oswal
- Kotak Securities
- Zerodha
- Upstox
- 5Paisa
- HDFC Securities
- State Bank Of India
- Axis Securities
Demat Account Open करने के लिए जरुरी दस्तावेज या Documents
एक Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के विषय में नीचे आपको जानकारी प्राप्त होगी. Demat Account के लिए apply या आवेदन करने से पहले मैं इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी या e-copy तैयार रखें :
- पैन कार्ड / Pan Card
- आधार कार्ड / Aadhaar Card
- 2 पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (Passport Size Photos)
- रद्द खाता चेक (Cancelled Cheque) / सेविंग बैंक खाता पासबुक (Savings PassBook)
Demat Account खोलने के लिए कितना फीस (चार्ज) लगता है?
Demat Account खोलने के बाद उसका Annual Maintatnce Charge भी होता है, जो आपको demat अकाउंट की सेवा के बदले हर साल एक फ़ीस के तौर पे देना होता है.
जब भी आप Demat account खोलने के लिए किसी बैंक के पास या स्टॉक ब्रोकर के पास जाते है, तो वहा आप फ़ीस के बारे में जरुर पता करे ताकि आपको बेवजह एक्स्ट्रा चार्ज न देना पड़े.
ज़ेरोधा में अपना Demat और Trading अकाउंट कैसे खोलें
How Open Demat And Trading Account In Zerodha
1. सबसे पहले Zerodha की वेबसाइट पर Signup करने के लिये इस link पर जाए – Open Demat