Share Kaise Kharide :- यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आजका यह लेेेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है।
क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको Zerodha me share kaise kharide | Share Sell Kaise Karen के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।
यदि आप अपना Demat account Zerodha के पास Open नहीं किए हैं, तो पहले आप अपना Demat account Open कर लें.
यदि आप जानना चाहते हैं कि Demat account क्या है? तो इस लेख को जरूर पढ़ें – Demat अकाउंट क्या है ? How To Open Zerodha Demat Account
तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं कि – Zerodha में share kaise kharide। How to buy stock in Zerodha। Zerodha में Share से Sell Kaise Karen |
How to buy stock in Zerodha। Zerodha me Share kaise kharide
Zerodha में किसी भी शेयर को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान काम है ये सिर्फ आप कुछ सेकंड में ही कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास Zerodha Demat account का User ID , Password होना जरूरी है।
इसके साथ ही share खरीदने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ steps को फॉलो करना होगा।
1. Zerodha Kite में Log In करें.
जब आप Zerodha में अपना Demat account Open करते हैं तो आपको एक User ID और पासवर्ड दिया जाता है।
उसके बाद आपको Zerodha Kite का Official website या एड्रॉयड App में अपने ID Password से Log in करना होता है।
2. Add Fund
Fund अर्थात् Money :- Log In होने के बाद सबसे पहला काम होता है Funds Add करना।
Zerodha में Funds Add करने के दो तरीके होते हैं :–
- Net Banking
- UPI
आप इनमें से किसी भी तरीके से Funds Add कर सकते हैं। यदि आपको Funds Add करने में कोई दिक्कत आती है तो ये video देखें:- https://youtu.be/fKHHe2jNkfY
3. Select Stock और Add Stock In Watchlist
अब आपको Stock select करना होगा। आपको जिस भी कंपनी के share को खरीदना है उसे अपने Watchlist में Add कर लें. उदाहरण के लिए आप की निचे Image में देख सकते हैं.
4. Stock पर Click करें
अब आप Stock पर क्लिक करें. निचे आपको दो Option दिखाई देंगे Buy or Sell का. यदि आपको शेयर को खरीदना है तो Buy पर Click करें और यदि शेयर बेचना है तो Sell पर क्लिक करें.
5. Add Quantity And Price
- Product :- यदि आप Delivery के लिए शेयर खरीद रहे हैं तो CNC सेलेक्ट करें और Intraday Trading के लिए MIS सेलेक्ट करें.
- Order :- यदि आप Market Price अर्थात् Real Time Price पर Stock को खरीदना चाहते हैं तो Market के Option को Select करें. लेकिन यदि आप अपने अनुसार Price डालना चाहते हैं तो Limit सेलेक्ट करें जिसमें आप अपने अनुसार Price सेट कर सकते हैं. जब स्टॉक का प्राइस आपके सेट किये हुए Price पर आएगा तो Buy हो जायेगा.
- Variety :- यदि आप मार्जिन ले कर Trading करना चाहते हैं तो CO सेलेक्ट करें नहीं तो रेगुलर(Regular) रहने दे.
Share कैसे बेचें | How To Sell Share
अपने खरीदें गये शेयर्स को बेचने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे –
1. सबसे पहले अपने Portfolio में जायें.
2. जिस शेयर को आप बेचना चाहते है उस पर क्लिक करे.
3. अब Exit बटन पर क्लिक करे.
4. फिर Quantity और Price को Enter करे.
5. यदि आप Market Order पर बेचना चाहते है तो केवल Quantity को ही एंटर करे.
6. अब यदि आपके पास पहले से Actual Share पड़े है तो CNC पर और यदि आप Intraday के लिए करना चाहते है तो MIS पर क्लिक करे.
7. आखिर में Swipe to Sell को स्वाइप करे और आपके शेयर Sell हो जायेंगे.
निष्कर्ष :-
- आज आपने इस पोस्ट में सिखा की शेयर कैसे खरीदें और कैसे उन्हें बेचे.
- Watchlist और Market Depth से आप किसी भी शेयर की पूरी जानकारी ले सकते है.
- Intraday के लिए MIS और Actual Delivery प्राप्त करने के लिए CNC को सेलेक्ट करे.
- शेयर खरीदतें समय Limit Order आपके Market Order से बेहतर होता है.
- BID और ASK में आप मार्केट में Live चल रहे सौदों को देख सकते है.
- आप Trade Book में अपने ट्रेड, जबकि Portfolio में अपने खरीदें गये शेयर को देख सकते है.
- Funds में जाकर आप बहुत ही आसानी से UPI के द्वारा पैसे डाल और निकाल सकते है.
Conclusion:-
धन्यवाद !!
nysss information
ReplyDeleteThank You ♥️♥️
DeleteWhat a wonderful information
Delete