10+ Best तरीका : Blog Ko Promote Kaise Kare 2021 :- दोस्तों आज के इस लेख में जानेंगे की किसी भी Blog Ko Promote Kaise Kare. वैसे यदि देखा जाय तो अपने Blog Ko Promote करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन मैं यहाँ पर आपको सिर्फ वही तरीका के बारे में बताने वाला हूँ जो बिलकुल फ्री है जी , हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा है मैं यहाँ आपको अपने Blog Ko Promote करने का फ्री तरीका बताने वाला हूँ.
तो Friends बने रहिये हमारे साथ और चलिए जानते हैं की 2021 में Blog Ko Promote Kaise Kare? Blog Ko Free Me Promote Kaise Kare? How To Promote Blog In Hindi? अपने ब्लॉग को फ्री में प्रमोट कैसे करें? Blog Promotion In Hindi.
Blog Promotion Kaise Kare
Write New Blog Post
1. Write New Blog Post - नये ब्लॉग पोस्ट लिखें
Blog Post का SEO करें
2. SEO Of New Blog Post - नये Blog Post का SEO करें
- सभी आर्टिकल के Title में अपने Targeted Keyword का use करें.
- सभी पोस्ट में Attractive Description जरुर लिखें .
- अपने Blog में Attractive और Fast Loading Theme का Use करें.
- अपने Blog का Backlink बनाये.
Write Unique Content
3. Write Unique Content - Unique Content लिखें
Use Quora
4.Use Quora - Quora से अपने Blog को प्रमोट करें
Quora एक फ्री प्लेटफार्म है जहां पर सिर्फ कुछ दिन काम करके आप अपने ब्लॉग को free में promote कर सकते हैं और यहां से भर भर के traffic ले सकते हैं लेकिन इस प्लेटफार्म पर आपको थोड़ी सावधानी के साथ काम करना होता है।
सबसे पहले आपको Quora के पॉलिसी को समझना होगा तभी आप यहां पर लंबे समय तक अपने blog को promote कर पाएंगे क्योंकि अगर आप यहां पर बार-बार गलतियां करेंगे तो कोरा आपके अकाउंट को सस्पेंड भी कर सकता है।
कोरा एक Questions-answer प्लेटफार्म है यहां पर बहुत सारे लोग अपना सवाल रखते हैं एवं बहुत सारे लोग उन सवालों के जवाब देते हैं यहां पर आप अपने किसी भी तरह के सवालों का जवाब ले सकते हैं एवं अपना सवाल रख सकते हैं।
quora पर सिर्फ गूगल से 41 मिलियन ट्रैफिक आता है एवं सिर्फ भारत में इसके 28 लाख 91 हजार कीवर्ड गूगल में रैंक कर रहा है तो आप सोच सकते हैं यहां से आपको कितना ट्रैफिक मिलेगा और वो ट्रैफिक कितना महत्वपूर्ण रहेगा।
जब आप Quora पर अपना एक नया अकाउंट बनाते हैं तो आप अपने प्रोफाइल में अपने बारे में लिखते हैं और इसी के साथ प्रोफाइल डिस्क्रिप्शन में आप अपने ब्लॉग का लिंक भी दे सकते हैं तो इसमें भी आपको एक बैंक लिंक मिल जाता है।
Quora पर Blog Promotion कैसे करें
Quora पर प्रोफाइल बना लेने के बाद यहां पर उन सवालों को ढूंढेंगे जो आपके ब्लॉग से संबंधित होगा और उसका एक अच्छा सा जवाब लिखेंगे एवं उसी जवाब में आप अपने किसी ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे सकते हैं।
जब आपके द्वारा दिए गए सवालों के जवाब लोगों को अच्छा लगेगा तो वो आपके द्वारा दिया गया आपके ब्लॉग पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके आपके साइट पर जाएंगे और अधिक जानकारी के लिए।
यहां से आपको एक backlink तो मिल ही जाया करेगा साथ ही traffic भी अच्छा खासा मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको सवालों के जवाब अच्छा तरीका से देना पड़ेगा ताकि लोगों को पसंद आ गए.
जैसे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आपके पोस्ट को लोग लाइक करते हैं वैसे कोरा पर आपके जवाब को लोग अपवोट करते हैं तो जवाब लिखने के बाद उसी जवाब के लास्ट में लोगों को अपवोट करने के लिए अनुरोध जरूर करें.
क्योंकि आपके जवाब को जितना ज्यादा से ज्यादा अपवोट मिलेगा उतना ही ज्यादा Quora आपके इस जवाब को हजारों या फिर लाखों लोगों के सामने ले जाएगा और जितना ही ज्यादा से ज्यादा लोग आपके इस जवाब को देखेंगे तो उसमें से कुछ परसेंट ट्राफिक आपके साइट पर भी आएगा.
Use Social Media
5. Social Media से अपने Blog को promote करें
Social media का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपनी audience को पहचान सकते हैं और अपने product को promote करने के लिए आसानी से अपनी audience को target कर सकते हैं.
Social media में blog और product promotion के लिए बहुत से tools मौजूद हैं. Social media websites के साथ अपने blog को जोड़ कर आपकी target audience तक पहुचने की संभावना बढ़ जाएगी.
आप अपने articles और content को social media पर share कर सकते हैं जिन्हें आप पाने blog में publish कर रहे हैं.यह आपको social media platform से अधिक traffic लाने में मदद करेगा.
अगर आप अपने blog की free promotion करना चाहतें हैं तो social media promotion से बेहतर free promotion platform कोई भी नही है.
Guest Post
6. Guest Post - अपने Blog को Promote करने के लिए Guest Post का Use करें
जैसे की अगर आपका Blogging के उपर blog है तो आपको उन्ही sites पर guest post करना होगा जो Blogging से related हो.
दुसरे Blog पर Comment करें
7. Comment Other Blog - दुसरे Blog पर Comment करके
कुछ ऐसे साइट्स भी होते हैं जिनमें कमेंट में डाला गया लिंक भी do follow होता है और अगर no follow भी लिंक मिले तो वो भी हमारे साइट के लिए अच्छा ही होता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा अपने नीच से संबंधित साइट्स पर कमेंट करें.
कॉमेंट्स करने के पहले उन साइट्स की अथॉरिटी जरूर चेक करें स्पैमिंग साइट्स पर कमेंट ना करें इससे आपके साइट का spam score बढ सकता है.
Help Other Bloggers
8. दुसरे Bloggers से मदद लें
आप अपने आर्टिकल में किसी दूसरे बड़े Blogger का जिक्र कर सकते हैं उनके blog के बारे में बता सकते हैं फिर बाद में उनसे संपर्क करके आप उनको ये कह सकते हैं कि आपने उनके साइट के बारे में अपने आर्टिकल में लिखा है.
और फिर उनको आप अपना article अपने followers में शेयर करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं तो अगर वो आपके आर्टिकल को अपने फॉलोअर्स में शेयर करेंगे तो आपका blog तेजी से promote होगा.
Social Media Sharing Button
9. अपने Blog में Social Sharing Button जरुर लगायें
Social media buttons आपके readers को आपके content को अन्य platform पर आसानी से share करने में मदद करते हैं.
अगर आपके readers को आपका content पसंद आता है तो और उन्हें आपका content share करने योग्य लगता है तो social media sharing button की सहायता से वो अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ आपके blog को share कर सकते हैं.
Email Marketing
10. Email Marketing से अपने Blog को Promote करें
Email marketing आपके target customers तक पहुँचने का पारंपरिक तरीका है.Social media के आने से पहले, blog और अन्य products को promote करने के लिए Email marketing सबसे powerful तरीका था.
आज के समय में भी, Email marketing conversion बढ़ाने का और target marketing करने का सबसे प्रभावी तरीका है.
Market में ऐसे बहुत से email marketing tools हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Email marketing कर सकते हैं.
Email marketing के माध्यम से आप अपने customers को daily blog posts, updates, newsletters, offers और product promotion आदि कर सकते हैं.
YouTube Channel
11. YouTube Channel के माध्यम से
अपने blog को video के माध्यम से भी promote करना यह भी अच्छा idea है.
Youtube video के माध्यम से आपके blog को promote करने के लिए सबसे बढ़िया platform है.
Youtube पर regular video upload करके आप अपने blog के लिए अच्छा खासा traffic generate कर सकते हैं.
अगर आपके blog के नाम पर आपका Youtube चैनल भी है तो यह बहुत ही अच्छी बात है क्यूंकि आप video के माध्यम से अपने blog readers के साथ जुड़ सकते हैं.
Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion Kaise Kare
दोस्तों हमें नये ब्लॉग पर Tarffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion करना ही पड़ता है इसके लिए ऊपर मैंने आपको 10 से ज्यादे तरीके के बारे में बताया है, जिनको use करके आप अपने Blog का Free Promotion कर सकते हैं.
हमे उम्मीद है आपको ये पोस्ट free blog promotion kaise kare hindi काफी पसंद आया होगा क्योंकि हम हमेशा अपने विजिटर को संपूर्ण ज्ञान देने की कोशिश करते हैं.
अगर अब भी आपके पास इस पोस्ट blog promotion kaise kare से जुड़ी किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो बिना देर किए नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पहुंचे और हमें बताएं हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी.
धन्यवाद !!