शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए टाइम बहुत मायने रखता है। ज्यादा पैसा कमाने और जोखिम को कम करने के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश की जरूरत होती है।
हालांकि अच्छी क्वालिटी के शेयर कम समय में ही अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। टाटा ग्रुप के 12 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने करीब 1 साल में अब तक निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। आइए जानते हैं इन शेयरों की डिटेल।
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेम्बलीज़ और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र)
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेम्बलीज़ तो निवेशकों का पैसा करीब एक साल में कई गुना कर चुका है। इसने बीते एक साल में 1436 फीसदी रिटर्न देते हुए निवेशकों का पैसा 15 गुना से अधिक कर दिया है। वहीं टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने भी 1204 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों का पैसा 12 गुना से अधिक कर दिया है। इसका मतलब है कि 1 लाख रु को इस शेयर ने 13 लाख रु से अधिक बना दिया है।
नेल्को और टायो रोल्स
नेल्को के शेयर ने 274.82 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी ये शेयर निवेशकों का पैसा 3.74 गुना कर चुका है। इस शेयर का 6 महीनों का रिटर्न भी 14.35 फीसदी रहा है। टायो रोल्स के शेयर ने निवेशकों को 1 साल में 225 फीसदी रिटर्न दिया है। ये शेयर भी बेहतर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है। जिसने भी 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रु लगाए होंगे उसकी वैल्यू आज 3.25 लाख रु होगी।
टाटा इलेक्सी और ओरिएंटल होटल्स
टाटा इलेक्सी के शेयर ने 219 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी ये शेयर निवेशकों का पैसा 3.19 गुना कर चुका है। इस शेयर का 6 महीनों का रिटर्न भी 47.70 फीसदी रहा है। ओरिएंटल होटल्स के शेयर ने निवेशकों को 1 साल में 178 फीसदी रिटर्न दिया है। ये शेयर भी काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला साबित हुआ। जिसने भी 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रु लगाए होंगे उसकी वैल्यू आज 2.78 लाख रु होगी।
ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा और टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया
ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा के शेयर ने 136 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी ये शेयर निवेशकों का पैसा 2.36 गुना कर चुका है। इस शेयर का 6 महीनों का रिटर्न भी 57.81 फीसदी रहा है। टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया के शेयर ने निवेशकों को 1 साल में 147.77 फीसदी रिटर्न दिया है। ये शेयर भी काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला साबित हुआ। जिसने भी 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रु लगाए होंगे उसकी वैल्यू आज 2.47 लाख रु होगी।
तेजस नेटवर्क्स, आर्टसंस इंजीनियरिंग, टाटा पावर और द इंडियन होटल्स कंपनी
अंत में बात बाकी 4 शेयरों की तो तेजस नेटवर्क्स, आर्टसंस इंजीनियरिंग, टाटा पावर और द इंडियन होटल्स कंपनी ने क्रमश: 1 साल की अवधि में 134.79 फीसदी, 130.41 फीसदी, 133.45 फीसदी और 115.87 फीसदी रहा है। शेयर बाजार निवेशकों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपका फैसला परिचितों, पड़ोसियों या रिश्तेदारों के कार्यों से प्रभावित न हो। यदि आसपास के सभी लोग किसी विशेष स्टॉक में निवेश कर रहे हैं, तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं, बल्कि खुद रिसर्च करें और पैसा लगाएं।